राजस्थान में 4500 पदों पर सरकारी नौकरी, जानें सैलरी और बाकी डिटेल्स



राजस्थान में मेडिकल डिपार्टमेंट और पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसियां निकली हैं. जिसके तहत 4500 पदों पर सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. दरअसल, राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने 2500 पदों पर होमगार्ड की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं तो वहीं राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग (RUHS) ने 2000 पदों पर मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के लिए भर्ती निकाली हैं. इन दोनों ही विभागों में नौकरी के लिए आवेदन करने का पर्याप्त समय है. आइए जानते हैं 4500 पदों पर निकली सरकारी भर्ती से जुड़ी अहम जानकारियां.


> RUHS Medical Officer Recruitment 2020:राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग (RUHS) ने 2000 पदों पर मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 22 से 47 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री का होना अनिवार्य है. इसके अलावा उनका रजिस्ट्रेशन राजस्थान मेडिकल काउंसिल में भी होना चाहिए.




मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 5000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं राजस्थान के SC,ST वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 15600-39100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.


> Rajasthan Police Recruitment 2020:राजस्थान पुलिस ने 2500 पदों पर होमगार्ड की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 8वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष तय की गई है. राजस्थान होम गार्ड भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 693/- प्रति दिन वेतन दिया जाएगा. बता दें कि इन पदों पर 10 जून से 9 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. 


Post a Comment

0 Comments