बिना राशन कार्ड वालों को मिलेगा 5 किलो चावल और एक किलो चना, ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ



कांकेर. शासन के निर्देशानुसार आत्म निर्भर भारत योजना अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को जिनके पास किसी भी योजना अंतर्गत राशन कार्ड नहीं है, उन्हें माह मई-जून 2020 में प्रति सदस्य पांच 5 किलो चावल 1 किलो ग्राम चना प्रति परिवार के मान से निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी जो काम के लिए दूसरे राज्य गए थे और वे अपने गृह राज्य लौट चुके हैं, वैसे प्रवासी मजदूरों एवं व्यक्ति को के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रवासी व्यक्तियों को भी जो छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। कांकेर जिले में निवास कर रहे अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को भी इस योजना में पंजीयन कराकर लाभाविंत किया जाएगा। पंजीयन हेतु ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अधिकृत किया गया है। इसके लिए उन्हें आईडी पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

कांकेर जिले में अब तक 1611 परिवारों के 4364 व्यक्तियों की पंजीयन की जा चुकी है। जिन्हें उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला खाद्य अधिकारी सीमा अग्रवाल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना हेतु गूगल प्ले स्टोर में मोबाइल उपलब्ध है। यदि कोई प्रवासी श्रमिक अपना पंजीयन कराना चाहते हैं तो वे खाद्य विभाग के जनभागीदारी वेबसाइट एचटीटीपीएस खाद्य सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन में लॉगइन कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

पंजीयन के आधार के लिए आधार कार्ड अथवा आधार पंजीयन पर्ची, मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, फोटो युक्त किसान पासबुक या राजपत्रित अधिकारी तहसील द्वारा उसके शासकीय पत्र पर जारी फोटो सहित पहचान पत्र इत्यादि दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

Post a Comment

0 Comments