कोरोना: बिहार के इन जिलों का हाल है खराब, संक्रमितों की संख्या 6736 हुई, अब तक 39 लोगों की मौत



Corona Virus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस के कारण अब तक 39 लोगों की मौत हो जाने के बीच मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6736 हो गई. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान कटिहार जिला में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढकर 39 हो गई..

बिहार के बेगूसराय, खगडिया एवं वैशाली जिलों में अब तक तीन तीन लोगों की इस घातक बीमारी के कारण मौत हुयी है. इसके अलावा भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढी, सारण एवं सिवान में दो—दो मरीजों की मौत हुई है. अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है..

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 155 नए मामले सामने आए. बिहार में अबतक सामने आए 6736 मामलों में से पटना के 334, भागलपुर के 336, बेगूसराय के 318, मधुबनी के 304, खगडिया के 296, रोहतास के 285, मुंगेर के 273, सिवान के 261, पूर्णिया के 243, कटिहार के 228, जहानाबाद के 193, नवादा के 187, मुजफ्फरपुर के 182, सुपौल के 179, बांका के 176, समस्तीपुर के 174, गोपालगंज के 167, दरभंगा के 165, सारण के 163, बक्सर के 158 मामले शामिल हैं..

शेष मामले पूर्वी चंपारण, नालंदा, भोजपुर, मधेपुरा, गया, कैमूर, औरंगाबाद, किशनगंज, शेखपुरा, सीतामढी, वैशाली सहित अन्य जिलों से आए हैं. बिहार में अबतक 1,30,783 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 4571 मरीज ठीक हुए हैं..

Post a Comment

0 Comments