70 हजार रुपए के बजट में खरीदें ये 5 शानदार बाइक, जानें फीचर्स

कुछ चुनिंदा बाइक की रेंज


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (COVID-19) पर के प्रसार को रोकने के लिए पिछले कई हफ़्तों से लागू लॉकडाउन (Lockdown) से ऑटोमोबाइल का कारोबार ठप पड़ा हुआ है. राज्यों द्वारा लॉकडाउन में ढील देने से एक बार फिर आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के साथ ही सडकों पर गाड़ियों का आवागमन भी शुरू हो गया है. संक्रमण से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने से बच रहे हैं. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी गाड़ियों से आना-जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में हम कुछ चुनिंदा बाइक की रेंज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में होंगी शामिल.

भारत की टॉप 5 बाइक जिसमें नए फीचर के साथ कई सुविधाएं दी गई हैं. होंडा शाइन, हीरो स्प्लेंडर के अलावा ये पांच गाड़ियां जिनकी कीमत 70,000 रुपये के अंदर है. आज हम आपको इन बाइक से जुड़े कुछ बड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा आप जानेंगे कि इसकी मार्केट प्राइज क्या है.

- TVS Radeon (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) - 59,742 रुपये

TVS Radeon कम कीमत में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है बल्कि यह सबसे अच्छे ऑल-राउंड पैकेजों में से एक है जिसे आप कम्यूटर सेगमेंट में खरीद सकते हैं. इसमें 109.7cc का इंजन है जो 8.08 bhp की पॉवर देता है. यह बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट है. 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर्स के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील और स्मार्ट-लुक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) भी दी हुई है. डिस्क ब्रेक साथ टॉप मॉडल की कीमत 65,742 है.

- Bajaj Platina 110 H-Gear (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) - 60,000 रुपये

बजाज प्लेटिना सबसे अच्छी मोटरसाइकिलों में से एक है जिसमें 110 एच-गियर (110 H-Gear) है. नई Platina अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें स्पेशल Highway-Gear दिया गया है. इसमें 115.45cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 NM का टॉर्क देता है. बाइक में अब 5 स्पीड गियर मिलेंगे. अगर आप 60 किमी / घंटा की स्पीड से गाड़ी चलाते हैं तो पांचवें गियर का यूज कर सकते हैं. खराब रास्तों पर भी बाइक बेहतर प्रदर्शन करती है. वही इसकी लम्बी सीट सॉफ्ट है इसलिए घंटो बाइक पर बैठा जा सकता है. 17 इंच के ट्यूबलेस टायर, 11-लीटर का फ्यूल टैंक है.

- Honda Shine (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) 67,857 रुपये

अगर आप एक बड़ा इंजन होने पर विश्वास करते हैं तो इस बजट में Honda Shine मोटरसाइकिल जिसे आप खरीद सकते हैं. इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Shine BS6 में 124cc 4 स्ट्रॉक एसआई BS6 इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 10.59 Hp की पावर और 6000 Rpm पर Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इस बाइक सेल्स स्टार्ट और किक स्टार्ट सिस्टम दिया गया है. जो कि यह 14 फीसद अधिक फ्यूल इकोनॉमी देती है और पहले वाले वर्जन के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है. इस बाइक की कीमत 67,857 रुपये है.

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda Shine BS6 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक 130 mm ड्रम ब्रेक ऑप्शन और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. डाइमेंशन के मामले में Honda Shine BS6 की लंबाई 2046 mm, चौड़ाई 737 mm, ऊंचाई 1116 mm, व्हीबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm, वजन डिस्क 115 किलो, ड्रम 114 किलो, सीट की लंबाई 651 mm, सीट की ऊंचाई 791 mm.

- Hero Passion Pro (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) 65,740 रुपये

अगर आप यह सोचते हैं की आपके बजट के अंदर आने वाले बाइक में उतने अच्छे फीचर्स नहीं हैं ओर वो देखने में भी कुछ खास नहीं हैं तो आप Hero Passion Pro को देख सकते हैं. हाल ही में हीरो मोटोकोर्प ने अपनी Hero Passion Pro मॉडल को काफी अपडेट किया है. यह कई अलग अलग रंगो में उपलब्ध है. हीरो मोटोकोर्प न केवल इसकी दिखावट में बदलाव किया हैं बल्कि नए चसीस के साथ एक महत्वपूर्ण अप्ग्रेडेसन किया हैं जो पहले वाले मॉडल से चलने में काफी आरामदायक हैं. यह बाइक 113cc इंजन और 9HP से लेस हैं, साथ ही ट्रैंडी टेललाइट डिजाइन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हैं. आपको इसमें 18 इंच का टायर है, 10 लीटर का फ्यूल टैंक, 240MM ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक. ड्रम ब्रेक मॉडल के साथ 65,740 रुपये रखा गया हैं एवं डिस्क ब्रेक मॉडल का 67,940 रुपये हैं.

- Hero Splendor iSmart (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) 67,900 रुपये

हीरो मोटोकोर्प ने अभी भी अपने इस मॉडल को जारी रखा जो आपको रोड पर नजर आ ही जाएंगे. हम इसके आई-स्मार्ट वर्जन की बात करें तो I3 टेक्नॉलॉजी के साथ काफी अपटुडेट और मॉडर्न है. इस टेक्नॉलॉजी में जब आप अपनी बाइक को कई सेकेण्ड के लिए चालू छोड़ देते हैं तब यह इंजिन को बंद कर देता हैं और जैसे ही आप क्लच दबाते हैं यह फिर चालू हो जाता है. यह प्रक्रिया इतनी साधारण है कि आपको बिना किसी दिक्कत के चलाती है. इस बाइक में 113cc इंजन और 9 bhp पावर शामिल है साथ ही इलैक्ट्रिक स्टार्ट , 240 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक (ऑप्शनल ), 18 इंच टूबेलेस्स टायर है. 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसका डिस्क ब्रेक मॉडल का मूल्य 67,900 रुपये.

Post a Comment

0 Comments