सरकारी नौकरीः दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन



SSC Recruitment 2020: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2020 है.


संस्था का नाम- कर्मचारी चयन आयोग (SSC)


पद नाम- सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) सीएपीएफ (CAPF) दिल्ली पुलिस (Delhi Police)


शैक्षिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है.


आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.


आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अन्य किसी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना.


पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 1564 है. जिनमें सीएपीएफ के 1395 पद और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 169 पद शामिल हैं.


कितना मिलेगा वेतन- चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये से 112400 रुपये तक प्रति महीना वेतन मिलेगा.


महत्वपूर्ण तिथियां-


ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 16 जुलाई 2020


ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 18 जुलाई 2020


चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 22 जुलाई 2020


कंम्प्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख (पेपर-I)- 29 सितंबर से 05 2020 अक्टूबर के बीच


चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कंम्प्यूटर आधारित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.


Post a Comment

0 Comments