बिहारः शुक्रवार को मिले कोरोना वायरस के 99 नए मामले, अब तक 30 लोगों की मौत

पटना। प्रदेश में कोरोना का असर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इस मौत के बाद राज्य में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। वहीं गुरुवार को पहली बार एक दिन में तीन मरीजों की मौत हो गई थी। इसके अलावा शुक्रवार को कोरोना के 99 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब संक्रमितों की संख्या 455 हो गई है।

patna 99 new case of coronavirus on friday


फारबिसगंज के रेफरल हॉस्पिटल में तीन मई को इलाज के दौरान मृत व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। डीएमसीएच से शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में उस मृतक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएस एमपी सिंह ने बताया कि मरीज फारबिसगंज के आईटीआई क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती था। दो मई को तबियत खराब होने पर उसे आईटीआई कॉलेज से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी फारबिसगंज में आशा कार्यकर्ता के तौर पर काम करती है।

वहीं बिहार में गुरुवार को कोरोना के 126 नए पॉजिटिव मामले मिले थे। हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में महामारी की चपेट में आए और 95 लोग ठीक भी हो गए हैं। अबतक राज्य में कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 2121 हो गई है। इधर, गुरुवार को कोरोना से तीन और मरीजों की मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना से मृत लोगों में शिवहर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ही बेगूसराय जिले के रहने वाले 84 वर्षीय बुजुर्ग और कटिहार के 67 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दो लोगों की मौत इलाज के दौरान पटना के कोविड विशेष अस्पताल (एनएमसीएच) में हुई है, जबकि एक की मौत कटिहार में हुई।

कोरोना से दिल्ली में दूसरी नर्स की मौत, 10 दिन पहले क्लिनिक से बहुत तनाव में लौटी थीं राजम्मा 

Post a Comment

0 Comments