रात के वक्त एसी चलाते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखें.
नई दिल्ली. गर्मी के मौसम खासकर जून-जुलाई के महीनों में शॉर्ट-सर्किट (Short-Circuit) से एयर कंडीशनर (Air Conditioner) में आग (Fire) लगने की घटना आम बात है, लेकिन कभी-कभी यही आम बात नुकसान भी दे जाती है. इसलिए अगर आप खासकर रात के वक्त एसी चलाते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखें. कुछ सावधानियां बरतने से आप परेशानी और मुसीबत दोनों से बच जाएंगे. बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के दूसरे हिस्सों से शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबरें आ रही हैं. बीते गुरुवार को ही गाजियाबाद के बृज विहार के ए ब्लॉक के एक घर में शॉर्ट सर्किट से एसी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पाया. घर के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
एसी चलाने से पहले कुछ बातों का रखना होगा विशेष ख्याल
गुरुवार को गाजियाबाद के बृज विहार में एमआईजी फ्लैट में निशांक जैन अपने बूढ़े मां-बाप, पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे थे. रात को अचानक ही एसी में आग लग गई. देखते-देखते ही पूरे घर में धुआं फैलने लगा. निशांक कहते हैं, 'हमलोगों ने शोर मचाया और किसी तरह घर से बाहर निकले. यह घटना रात तकरीबन 11 बजे के आस-पास हुई थी इसलिए बगल के लोगों ने भी काफी मदद की. बाद में दमकल की दो गाड़ियां आई और आग पर काबू पाया गया. हालांकि, आग लगने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया लेकिन शुक्र है किसी तरह जान बच गई.'
गाजियाबाद के बृज विहार के ए ब्लॉक के एक घर में शॉर्ट सर्किट से एसी में अचानक आग लग गई.
गाजियाबाद में हुए इस घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अमित कुमार कहते हैं, 'देखिए यह संयोग होता है. कब घटना घट जाए इसको कोई रोक नहीं सकता है लेकिन कुछ सावधानियां अगर आप बरतते हैं तो काफी हद तक आप इन चिंताओं से दूर रह सकेंगे.
-आपका एयर कंडीशनर अगर चार-पांच महीने से बंद है तो इसको चालू करने से पहले सर्विसिंग जरूर कराएं. सर्विसिंग सर्टिफाइड कॉन्ट्रेक्टर से करवाएं. फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें और एयर इंटेक फ्लिटर को समय-समय पर चेंज करते भी रहना चाहिए.
-अगर एसी की तार बदलते हैं तो आईएसआई (ISI) मार्क के तार और अच्छी कंपनी की एमसीबी (MCB) का इस्तेमाल करें.
-बिजली के तारों को जोड़ कर ढीला न छोड़ें. आप समय-समय पर देखते रहें कि तार कहीं से काला तो नहीं हो रहा है?
-एक्सटेंशन में एसी का पलक लगा कर भूल से भी न चलाएं.
-विंडो एसी को ज्यादा देर तक न चलाएं. अगर चलाते हैं तो मॉनिटर जरूर करते रहें. अगर आपका एसी 4-5 साल का पुराना है तो मॉनिटर तो और जरूरी बनता है क्योंकि कुछ पुराने एसी गर्म हो जाते हैं.'
0 Comments