सुशांत सिंह राजपूत
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब पुलिस ये समझने की कोशिश कर रही है कि ऐसा क्या हुआ था कि एक्टर ने अपनी जान देने का फैसला ले लिया. पुलिस अपनी जांच में हर उस इंसान को शामिल कर रही है जो सुशांत के करीब रहा है या जिसका एक्टर के करियर के साथ जुड़ाव देखने को मिला है. पुलिस ने अभी तक 9 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं.
नहीं पता था सुशांत के डिप्रेशन का कारण- एक्टर के पिता
अब इन 9 लोगों में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का वो बयान भी दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने ये दावा किया है कि उन्हें सुशांत के डिप्रेशन का कारण नहीं पता है. जी हां, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पुलिस को बताया है कि उन्हें सुशांत की डिप्रेशन की वजह नहीं पता है. सिर्फ यही नहीं, केके सिंह ने ये भी बताया है कि उनके परिवार को भी इस बारे में कुछ नहीं पता था.
याद दिला दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने बताया था कि सुशांत को पैसों की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उनके डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. पुलिस ने उनकी बहन से भी इस सिलसिले में बात की थी. पुलिस की अभी तक की कार्रवाई की बात करें तो पुलिस ने डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, सुशांत के कुक, केयरटेकर और मैनेजर के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए हैं. लेकिन अभी तक पुलिस इस गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है कि सुशांत के डिप्रेशन का कारण क्या था.
बिजनेस डीलिंग की होगी जांच
पुलिस की माने तो वो सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस डीलिंग की भी जांच कर रहे हैं. सिर्फ यही नहीं महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया है कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कही सुशांत ने ये कदम किसी दुश्मनी की वजह से तो नहीं उठाया है. बता दें कि पिछले रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बैंड्रा वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी.
0 Comments