Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से देश में जारी लॉकडाउन के दौरान एक लड़की शादी के बाद अपने मायके गई थी. इस दौरान उसे मायके में एक लड़के से प्यार हो गया. घटना राजस्थान के जोधपुर की है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला की दो शादी पहले ही हो चुकी थी. उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन अपने दो पति और दो बच्चों को छोड़कर उसने लॉकडाउन में नए प्रेमी के साथ शादी रचा ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोधपुर में नाश्ता कॉर्नर चलाने वाले हाउसिंग बोर्ड निवासी अभिषेक वैष्णव ने पुलिस में शिकायत कराई कि साल 2013 में उसकी शादी डिंपल से हुई थी. उसने डिंपल से लव मैरिज की थी. शादी के 1 महीने बाद ही डिंपल ने उनके खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज कराया था. इस कारण वह 3 महीने के लिए जेल चले गए थे.
जेल से वापस लौटने के बाद डिंपल तथा अभिषेक के बीच राजीनामा हो गया. इसके बाद दोनों अपना दांपत्य जीवन निर्वाह करने लगे. दोनों को एक बेटा और बेटी भी है. डिंपल पहले से शादीशुदा थी. इसके बाद भी अभिषेक ने उससे लव मैरिज किया था. उसकी पहली शादी पाली निवासी सुनील गर्ग नामक व्यक्ति से हुई थी. अभिषेक ने कहा कि डिंपल ने उससे अपनी पहली शादी की बात छिपाई थी.
अभिषेक ने शिकायत में बताया कि उन दोनों के दो बच्चे हैं, इसके अलावा तीसरा बच्चा होने वाला था. डिंपल तीन माह की गर्भवती थी और देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया. इस दौरान वह अपने मायके में ही थी और लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गई. इस दौरान उसे एक व्यक्ति से मायके में ही प्यार हो गया.
अभिषेक ने बताया कि जब लॉकडाउन के दौरान उसने डिंपल से मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उधर से कोई जवाब नहीं आया था. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जब अभिषेक उसे बुलाने अपने ससुराल पहुंचा तो पता चला कि डिंपल ने अपने एक नए प्रेमी प्रवीण से तीसरी शादी कर ली है.
अभिषेक ने पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने गर्भपात करवाकर तीसरी शादी रचाई है. वह अपने दोनों बच्चों को अभिषेक के पास छोड़कर गई है. जब अभिषेक ने तीसरी शादी का विरोध किया तो मामला थाने पहुंच गया. अभिषेक ने पुलिस को उन दोनों की शादी के दस्तावेज भी दिखाए.
0 Comments