आज हम आपको उन चीज़ो को बारे में बताने जा रहे है जो शनिवार के दिन आपको भूल से भी नहीं खरीदनी चहिये।
शनिवार के दिन लोहे से बनी वस्तुओं का दान तो किया जाता है लेकिन ख़रीदा नहीं जाता है इसलिए इस बात का विशष ध्यान रखे की आप या परिवार का कोई भी व्यक्ति शनिवार को लोहे की खरीददारी ना करे।
शनिवार को कोई सा भी तेल नहीं खरीदना चाहिए तेल खरीदने से या घर में लाने से आप कई बीमारियों को न्यौता दे सकते है।
शनिवार को नमक भी भूल से नहीं खरीदना चाहिए नमक खरीदने से आप पर पैंसों का क़र्ज़ चढ़ता है।
शनिवार के दिन कैंची भी नहीं खरीदनी चाहिए इस दिन कैंची खरीदने से रिश्ते आपस में टूटने लगते है।
शनिवार के दिन काले तिलो का दान तो करना चाहिए लेकिन इस दिन इन्हे खरीदना नहीं चाहिए।
0 Comments