विवाह हर इंसान के जीवन का सबसे खास दिन होता है। लेकिन यदि इसी बीच में बारिश हो जाती है, तो उसकी पूरी व्यवस्था भंग हो जाती है व कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है। किन्तु यदि ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से देखा जाए, तो बारिश वर वधु के प्रेम का प्रतीक होती है। ज्योतिष शास्त्र में विवाह के समय बारिश का होना बहुत शुभ माना गया है।
जानिए बारिश के शुभ संकेत:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी के विवाह में बारिश होती है, तो यह आपसी रिश्तों के मजबूत होने का संकेत होती है। जब बारिश का पानी वर-वधु को आपस में जोड़ने वाली कन्यादान की गांठ पर गिरता है, तो इससे उनके रिश्तों में मजबूती आती है।
यदि विवाह में बारिश हो जाती है, तो इससे विवाहित दम्पति के जीवन में संतान सुख की प्राप्ति शीघ्र ही होती है, क्योंकि विवाह में होने वाली बारिश को प्रजनन का प्रतीक माना जाता है।
जब किसी के विवाह में बारिश होती है, तो यह उस विवाहित जोड़े के दाम्पत्य जीवन के खुशहाल होने का संकेत देती है, तथा विवाह में बारिश होने का अर्थ उसके संतान सुख प्राप्ति से भी जोड़ा जाता है।
0 Comments