पत्नियाँ के लिए छोटे छोटे पल भी बेहद ख़ास होते हैं.जैसे पहली मुलाकात, पहला चुंबन, पहली डेट, शादी, जन्मदिन इत्यादि पलों की उनकी लाइफ में ख़ास जगह होती है. ऐसे में वे पतियों से उम्मीद रखती है कि उन्हें हर स्पेशल डेट याद रहे और वे उन्हें ख़ास तरीके से इसकी बधाई भी दें.
इमोशनल सपोर्ट
एक बीवी को ससुराल में सबसे ज्यादा उम्मीदें अपने पति से ही रहती है. यदि उसके साथ कुछ गलत हो, या वो दुखी हो या किसी मुसीबत में हो तो वह हस्बैंड से इमोशनल सपोर्ट की उम्मीद रखती है.
झूठ ना बोलें
बीवियां यही चाहती है कि उनका पति उनसे कुछ भी ना छिपाए. हर बात ईमानदारी के साथ बता दें. यदि आप उनसे कोई झूठ बोलते हैं और बाद में उन्हें सच्चाई का पता चलता है तो उनका दिल टूट जाता है.
वफादारी
किसी भी रिश्ते को सालों साल चलाने में वफादारी अहम भूमिका निभाती है. हर पत्नी यही चाहती है कि उसका पति वफादार रहे और कहीं कोई लव अफेयर न चलाए. वो नहीं चाहती कि आप उसे पीठ पूछे धोखा दें.
गले लगाना
ये बात आपको सुनने में भले छोटी सी लगे लेकिन इसका असर बहुत बड़ा होता है. यदि आप रोजाना अपनी पत्नी को प्यार से गले लगाते हैं तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है. प्यार कम नहीं होता है. एक दूसरे पर भरोसा करना भी आसान हो जाता है.
अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर
लाइफ में एक बार रोमांस कम हो जाए तो चलता है, लेकिन सेन्स ऑफ़ ह्यूमर होना जरूरी है. पत्नियाँ चाहती हैं कि उनके पति हंसी मजाक करें और उन्हें रोज बहुत हँसाए. इससे रिश्तों में मिठास और ताजगी बनी रहती है.
0 Comments