केंद्र सरकार ने हाल ही में इंडिया का नाम बदलकर भारत रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था! दरअसल, केंद्र संशोधन लाकर इंडिया का नाम बदलकर भारत रखने की सोच रहा है! सुप्रीम कोर्ट भी 2 जून को इस मामले को लेकर सुनवाई करने वाला है! लेकिन कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है! कांग्रेस नेता उदित राज भी इसी रेस में शामिल है!
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि देश का नाम इंडिया नही होना चाहिए बल्कि भारत! भारतीय संविधान में इंडिया और भारत दोनो नाम हैं! सावधान रहें इसके पीछे सोच है हिन्दू राष्ट्र तक पहुंचने का! किसी हाल में ये नही होने देंगे!
Dr. Udit Raj
✔@Dr_Uditraj
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि देश का नाम इंडिया नही होना चाहिए बल्कि भारत। भारतीय संविधान में इंडिया और भारत दोनो नाम हैं। सावधान रहें इसके पीछे सोच है हिन्दू राष्ट्र तक पहुंचने का। किसी हाल में ये नही होने देंगे।@INCIndia
लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को इनकी बात पसंद नहीं आई! जिसके चलते इनको काफी खरी-खरी सुनने को मिल रही है! दीपक शर्मा नाम के यूजर का कहना है कि “तुम्हारी औकात क्या है कुछ होने देने या न होने देने के लिए कीड़े मकोड़े हो बस चिल्ली चिल्ला मचाओ!”
Dr. Udit Raj
✔@Dr_Uditraj
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि देश का नाम इंडिया नही होना चाहिए बल्कि भारत। भारतीय संविधान में इंडिया और भारत दोनो नाम हैं। सावधान रहें इसके पीछे सोच है हिन्दू राष्ट्र तक पहुंचने का। किसी हाल में ये नही होने देंगे।@INCIndia
Deepak Sharma@TheDeepak2020
तुम्हारी औकात क्या है कुछ होने देने या न होने देने के लिए
कीड़े मकोड़े हो - बस चिल्ली चिल्ला मचाओ
किसी यूज़र का कहना है कि यह तो होकर ही रहेगा! तो वही किसी अन्य उधर का कहना है कि तुम हिंदू नहीं हो हिंदू के भेष में कोई और हो!
https://twitter.com/Sudhir_mishr/status/1266949889126043651
Prashant Bali@baliprashant82
Replying to @Sudhir_mishr and 2 others
तुम क्या हिन्दू नहीं हो या हिन्दू के भेष में कोई ओर हो
कीटाणु किलर@KitanuKiller
भारतीय संविधान तो इंसान इंसान में भेद करता है आप दलित हो आप छत्रिय हो आप पंडित हो आप को आरक्षण मिलेगा आपको नहीं मिलेगा आप गरीब तबके के हो आप गरीब जात से बिलॉन्ग करते हो लेकिन सब एक ही नहीं है ठीक उसी तरीके से भारत और इंडिया एक नहीं है दोनों के पीछे अपना एक इतिहास है
@biasbuster99@biasbuster99
bhai yeh dekho yeh ticket ke liye kuch bhi karega
उनके इस ट्वीट के बाद एक नहीं बल्कि कई प्रतिक्रिया सामने आई है! और कमोवेश सभी एक जैसी ही हैं।
0 Comments