आपने ये भी देखा होगा कि कुत्तों की एक और खास आदत होती है कि वो वाहनों के टायर पर टॉयलेट भी कर देते हैं ऐसा वो इसलिए करते हैं क्योंकि वो ऐसा करके अपना इलाका बताते है| आइये आप को बताते है की वो ऐसा क्यों करते है अब मान आप मान लीजिये की आप करोल बाग़ में. में रहते है और आपका ऑफिस है साकेत में और करोल बाग़ वाला कुत्ता तुम्हें पहचानता है लेकिन तुम गाड़ी पार्क करते हो साकेत में तो साकेत वाला कुत्ता तुम्हारी गाड़ी पर टायलेट कर उसे अपना बना लेगा|
जब गाडी लेकर वापस करोल बाग़ आओगे, तो करोल बाग़ वाला कुत्ता सूंघ के पहचान जाएगा कि गाड़ी में किसी और कुत्ते का डीएनए है| अब कोई भी कुत्ता ये कैसे बर्दाश्त करे कि उसके इलाके में किसी और कुत्ते का टायलेट आ जाए. इसलिए जब वो आपकी गाड़ी पर भौंकता है, असल में वो तुमसे जवाब मांग रहा होता है| क्योंकि वो पजेसिव होता है और इसलिए आप के लिए ज़रूरी है कि कुत्ते से बात चीत कर मसले को सुलझा लिया जाए| ऐसे में वो कुत्ता आपकी गाड़ी के पीछे भागने लगता है क्योंकि उसे बर्दाश्त नहीं होता कि उसके इलाके में कोई और कुत्ता आए।
आपने ये भी देखा होगा की कुत्ते हमेशा गाड़ियों के नीचे सोते हैं और उस समय उन्हें लगता है कि ये जगह उनकी अपनी है और जब गाडी स्टार्ट हो जाती है, वो काफी नाराज हो जाते हैं क्योंकि उनका घर छूट जाता है और उन्हें हर चलती गाड़ियों में अपने छूटते हुए घर नजर आते हैं। और कई बार तो इन गाड़ियों के नीचे कुत्ते कुचले भी जाते हैं इसमें से कई कुत्ते तो बच जाते हैं लेकिन नन्हे पिल्ले नहीं बचते और ऐसे में मरने वाले कुत्तों के परिजनों की आंखों में कातिल गाड़ी की तस्वीर बस जाती है और इसलिए जब भी कुत्ते उस रंग की या कोई भी गाड़ी देखते हैं तो वो बदला लेने के इरादे से उन पर टूट पड़ते हैं और दौड़ने लगने लगते है|
0 Comments