अलवर जिले में कोरोना के मरीज आने पर सख्त हुई पुलिस, हरियाणा सीमा पर निगरानी बढ़ाने की तैयारी



अलवर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता देख पुलिस ने हरियाणा सीमा पर निगरानी बढ़ाने की तैयारी कर ली है। हरियाणा और दिल्ली की तरफ से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी। साथ ही जिले से हरियाणा और दिल्ली की तरफ जाने वालों को भी अति आवश्यक होने पर ही परमिशन जारी की जाएगी।

बानसूर क्षेत्र के चैनपुरा गांव में पिछले तीन दिन में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। चैनपुरा गांव में संक्रमण दिल्ली के आजादपुर मंडी से आया है। जिले में कई दिन बाद अचानक से चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन फिर हाई अलर्ट हो गया है। जिले के भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा, नीमराणा, शाहजहांपुर व बहरोड़ आदि इलाकों में लगने वाली हरियाणा बॉर्डर पर निगरानी और बढ़ाई जा रही है। इसके लिए सभी नाकों और बॉर्डर इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। हरियाणा व दिल्ली आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी तथा बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग आदि के मेडिकल को भी अवगत कराया जाएगा। वहीं, जिले से बाहर हरियाणा और दिल्ली के तरफ जाने वाले लोगों को भी विशेष परिस्थितियों में ही पुलिस की ओर से परमिशन जारी की जाएगी।

निगरानी बढ़ा रहे

बानूसर के चैनपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से कफ्र्यू जारी है। अब तक गांव में चार केस सामने आ चुके हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है। साथ ही जिले की हरियाणा सीमा पर पुलिस निगरानी और बढ़ाई जा रही है।
- अमनदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी।

Post a Comment

0 Comments