दाद व खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाए यह घरेलू उपाए



आप तो जानते ही होंगे गर्मियों के मौसम में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स आ जाती हैं जो हम नही चाहते हैं। गर्मियाँ आते ही गर्मी व पसीने की वजह से कई तरह के इन्फेक्शन की समस्‍या हो जाती है जो हमें बहुत परेशान करती है।


वहीं इससे शरीर में कई तरह के दाग पड़ जाते हैं। इसी के साथ गर्मियों के मौसम में दाद व खुजली की समस्या एक बहुत ही आम समस्या मानी जाती है जो हर तीसरे आदमी को हो जाती है। जी दरसल खुजली व पसीने की वजह से ये समस्‍या व भी बढ़ सकती हैं। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, आइए जानते हैं।


1.अगर आप दाद से परेशान है तो चंदन के ऑयल में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर करीब सात आठ बार दाद वाली स्थान पर लगा ले। क्योंकि ऐसा करने से फायदा होगा।


2.नीम की कुछ पत्तियां लेकर उसका पेस्‍ट बना लें। अब इसके बाद इसे दाद वाली स्थान पर लगा ले लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि आपको केवल दस मिनट तक ही इसे दाद वाली स्थान पर पेस्ट को लगाए रखना है फिर धो लेना है।


3.आप नींबू का रस लगा सकते है। लेकिन इस दौरान इस बात का ध्यान रखे कि नींबू का रस उतना ही रगड़े, जितना आप सहन कर सके। वहीं बीच बीच में थोड़ा सा ब्रेक देकर दो से तीन बार इस प्रक्रिया को करें।


4.गेंदे के फूल में कई सारे एंटी फंगल व एंटी एलर्जिक गुण होते हैं व यह दाद, खाज व खुजली जैसी समस्याओं को जड़ से दूर कर देते हैं।


Post a Comment

0 Comments