1. Fear
यह फिल्म जेम्स राइट फ़ोले के निर्देशन में बनी थी. यह एक बोल्ड ड्रामा रोमांचक फिल्म है. इसकी कहानी में एक 16 वर्षीय लड़की एक नाइट क्लब में आकर्षक डेविड मैकॉल से मिलती है, जिसके बाद उन्हें प्यार होता है। हालात तब बदलते है, जब डेविड अपने असली रूप को प्रकट करता है। इसमें कई बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आए है।
2. क्रुअल इन्टेनसन्स (Cruel Intentions)
यह फिल्म रॉजर कुंबले के निर्देशन में बनी थी, जो हॉलीवुड की बोल्ड फिल्मों मे से एक हैं। फिल्म की कहानी ऐसी है की कैसे एक लड़की अपनी वर्जिनिटी लूस करती है और उसका नतीजा क्या होता है। इसमें भी आपको कई बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे।
3. Mulholand drive:
यह फिल्म डेविड लिंच के निर्देशन में बनी थी, जो हॉलीवुड की रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है। नाओमी वत्स और लौरा के जैसे प्यार का अंदाज आप ने नहीं देखा होगा। ये जोड़ी दर्शकों ने बहुत पसंद की थी।
0 Comments