दुनिया में एक से एक पढ़े-लिखे लोग हैं, जिनके पास कई सारी डिग्रियां हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे पढ़ा-लिखा शख्स कौन है और उसके पास कितनी डिग्रियां हैं। दरअसलयह व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस नेता डॉ. श्रीकांत जिचकर थे। डॉ.श्रीकांत जिचकर का जन्म सन् 1954 में नागपुर के नजदीक हुआ था। इनका नाम भारत के सबसे योग्य व्यक्ति के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
कहा जाता है कि डॉ. श्रीकांत जिचक ने सब से पहले एमबीबीएस किया और उसके बाद कई अलग अलग रिसर्च भी की।उन्होंने एलएलबी के साथ एलएलएम की पढ़ाई भी की साल 1980 में उन्होंने अपनी सभी नौकरियों से इस्तीफ दे दिया और राजनीति में कदम रखा। काफी समय तक उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ मिल कर भारत के लिए योगदान भी दिया। डॉ. श्रीकांत का निधन 2 जून 2004 को हुआ। अब वे हमारे बीच नहीं हैं।
श्रीकांत जिचकर ने देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा भी पास की थी और आईपीएस बने थे। आईपीएस के अलावा दोबारा यूपीएससी की परीक्षा देकर वह आईएएस भी बने थे, लेकिन चार महीने नौकरी करने के बाद उन्होंने उस पद से भी त्यागपत्र दे दिया था और राजनीति में आ गए थे। कहते हैं कि श्रीकांत को पढ़ाई का इतना शौक था कि उन्होंने अपने घर में एक बड़ी सी लाइब्रेरी ही बना ली थी, जिसमें 50 हजार से भी अधिक किताबें थीं। पढ़ाई के अलावा उन्हें पेंटिंग, फोटोग्राफी और एक्टिंग और अलग-अलग जगहों पर घूमने का भी शौक था।
0 Comments