कोरोना वायरस के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही राजस्थान सरकार ने अब एक बार फिर से शराब की कीमतों में इजाफा किया है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा अब शराब की बढ़ी हुई कीमतों से प्राप्त राशि को कोरोना आपदा और महामारी के लिए खर्च किया जाएगा।
राजस्थान सरकार ने अब एक बार फिर से सरचार्ज बढ़ा कर प्रदेश में शराब को महंगा कर दिया है। पिछले ही महीने अतिरिक्त आबकारी शुल्क बढ़ाने के बाद वित्त आबकारी विभाग ने मंगलवार को इस पर डेढ़ रुपए से लेकर 30 रुपए तक सरचार्ज में इजाफा किया है।
इस कारण राजस्थान में देशी शराब की कीमत डेढ़ रुपए और अंग्रेजी शराब की कीमत में 30 रुपए का इजाफा हो जाएगा। वहीं बीयर पांच रुपए से 20 रुपए तक महंगी हो जाएगी। राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह संख्या अब 9373 हो गई है।
0 Comments