यहां निकली बिजली विभाग में बंपर वैकेंसी, दसवीं पास हैं तो करें अप्लाई



Government Jobs 2020: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (HPSEB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा या इंटरव्यू के लिया जाएगा. यानी उम्मीदवारों का चयन दसवीं की मेरिज के हिसाब से किया जाएगा.


संस्था का नाम- हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (HPSEB)


पद नाम- जूनियर टी-मेट, जूनियर हेल्पर (सब स्टेशन),


शैक्षिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो.


आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी.


पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 1892 है.


आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देेने होंगे. आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग (आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस) से भर सकते हैं या सीधे बैंक जाकर जमा कर सकते हैं.


कैसे करें आवेदन- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2020 है. आवेदन करने से पहले हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (HPSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. वहां से फार्म डाउनलोड करें. उस फार्म को भरकर दिए गए पते पर पोस्ट कर दें.


Post a Comment

0 Comments