Shikhar Dhawan
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिये पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने सीमित ओवर्स प्रारूप में शानदार शुरुआत देने का काम किया है। यह जोड़ी मैदान के अंदर हो या बाहर, दोनों ही खिलाड़ी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते यह दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों अपने घर पर बंद हैं और अपने-अपने तरीके से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। जहां एक ओर शिखर धवन आये दिन सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज और फोटो पोस्ट करते हुए नजर आते हैं तो वहीं पर रोहित शर्मा इंस्टाग्राम लाइव के जरिये अपने फैन्स और साथी खिलाड़ियों के साथ बात करते नजर आते हैं।
फैन्स को एंटरटेन करने वाली यह जोड़ी जल्द ही बीसीसीआई टीवी के चैट शो 'ओपन नेट्स विद मयंक' पर नजर आने वाली है जिसके होस्ट भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहेंगे। बीसीसीआई की ओर से चलाये जा रहे इस शो के पहले एपिसोड में इशांत शर्मा बतौर गेस्ट शामिल हुए थे जिन्होंने काफी सारे अनसुने किस्से सुनाये थे।
इशांत के बाद अब रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी इस चैट शो के दूसरे एपिसोड का हिस्सा बनते नजर आयेंगे। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका एक ट्रेलर रिलीज किया है। इस ट्रेलर में रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मैच का एक किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं जिसमें स्लिप पर खड़े शिखर धवन अचानक ही गाना शुरु कर देते हैं, जिसे सुनकर बल्लेबाजी कर रहे तमीम इकबाल डर जाते हैं।
रोहित ने कहा, 'हम 2015 में बांग्लादेश में खेल रहे थे। मैं पहली स्लिप में खड़ा था और धवन तीसरी स्लिप में। अचानक वह जोर-जोर से गाना गाने लगे। गेंदबाज रनअप ले चुका था और बल्लेबाज तमीम इकबाल एकदम से डर गए। वह समझ नहीं पाए की आवाज कहां से आ रही है।'
अपने इस एपिसोड के ट्रेलर के साथ बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा कि जब जटजी और हिटमैन बात करें तो सिर्फ मनोरंजन के सिवाए कुछ नहीं होता। एपिसोड-2 जल्द आ रहा है।
इस वीडियो में बात करते हुए रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'हो सकता है कि मैं इस समय उस तरह का मजाकिया नहीं लग रहा होऊंगा, लेकिन जब यह मैदान पर हुआ तो हम सभी जोर से हंसने लगे थे।'
0 Comments