रोहित शर्मा को लेकर गिलक्रिस्ट ने 2009 में ही कर दी थी भविष्यवाणी, 11 साल बाद ओझा ने किया खुलासा

Rohit Sharma


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिये करियर का शुरुआती दौर कुछ खास नहीं रहा। 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिये डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती 6 सालों में काफी संघर्ष किया, लेकिन साल 2013 में पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने जब उन्हें मध्यक्रम बल्लेबाजी से पारी की शुरुआत करने के लिये भेजा तो उनके करियर ने एक नई करवट ली और दुनिया का परिचय 'हिटमैन' से हुआ। मौजूदा समय में रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और साथ ही एक बेहतरीन कप्तान भी साबित हुए हैं।

इस बीच टीम में उनके पूर्व साथी स्पिनर और दोस्त प्रज्ञान ओझा ने 11 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की एक भविष्यवाणी का खुलासा किया जो उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में की थी। गिलक्रिस्ट ने यह भविष्यवाणी साल 2009 में आईपीएल में अपनी टीम डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी करते हुए की थी।

2009 में ही गिलक्रिस्ट ने पहचान लिया था रोहित का टैलेंट

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा कि एडम गिलक्रिस्ट ने सालल 2009 में ही रोहित शर्मा के कैप्टेंसी टैलेंट को पहचान लिया था और उसको लेकर भविष्यवाणी भी की थी।

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर गिलक्रिस्ट ने काफी पहले रोहित की नेतृत्व क्षमता को पहचान लिया था। जब वह 2009 में आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स के कप्तान बने तो उन्होंने रोहित को उपकप्तान बनाया और धीरे-धीरे उन्हें आगे बढ़ाने लगे। रोहित में इस तरह से नेतृत्व का गुण विकसित होने लगा।'

11 साल पहले गिलक्रिस्ट ने की थी भविष्यवाणी

प्रज्ञान ओझा ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उस भविष्यवाणी के बारे में बताया जो एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में की थी।

उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि रोहित हमेशा से एक प्रभावशाली क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत में कई अहम पारियां खेली थी जिसमें 2007 विश्व कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शामिल है। रोहित उस समय (2009) ज्यादा अनुभवी नहीं थे लेकिन फिर भी वह जिस तरह के विचार रखते थे उससे गिलक्रिस्ट और टीम प्रबंधन काफी प्रभावित हुआ। गिलक्रिस्ट ने कहा था कि रोहित टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं।'

ओझा ने बताया मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स में फर्क

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी आईपीएल में 3 बार चैम्पियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स जबकि मुंबई इंडियंस को 2 बार खिताब जिताने का काम किया है।

इस बीच प्रज्ञान ओझा से जब दोनों टीमों की तुलना करते हुए बेहतर टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि मेरे लिए कौन सी टीम ज्यादा बेहतर है। मैं दोनों टीम के साथ खेला हूं और दोनों टीमें कमाल की है। ऐसे में किसी एक चुन पाना मुश्किल काम है। साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में जिस तरह से टीम ने शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद वापसी की थी, वह शानदार था लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ भी कई बेहतरीन खिलाड़ी थे और अब भी हैं। यही कारण है कि वह इस लीग में सबसे सफल टीमों में से एक है।'

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित शर्मा

रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। वह डेक्कन चार्जर्स के बाद 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े और 2013 में टीम के कप्तान बने। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम रिकॉर्ड चार बार आईपीएल चैंपियन बनी। ओझा ने करियर में 24 टेस्ट में 113, 18 वनडे में 21 जबकि 6 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

Post a Comment

0 Comments