मथुरा. सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री से कोरोना काल में बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर लोगों ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर सांकेतिक धरना दिया था, लेकिन ऊर्जा मंत्री ने इस तरह की कोई रियायत लोगों को देने में समर्थता जाहिर की है। ऊर्जा मंत्री का कहना है कि संकट का समय है, आप लोगों के घरों में बिजली पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है, हम भी जिनसे बिजली लेते हैं। उनको हमें भी पेमेंट करना होता है, अभी तो उनका भी 4-5 महीने बकाया है।
दरअसल मथुरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उसके बाद रविवार को वृन्दावन की गलियों में अंडर ग्राउंड केबल बिछाने के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। कई जगह कार्यों की धीमी गति को देख उन्होंने विभागीय अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 8 जून को मंदिरों के खुलने से पहले ही अंडर ग्राउंड केबल के कार्य को पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही वृन्दावन में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया।
श्रीकांत शर्मा ने कहा यह-
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जल्द ही ब्रज के मंदिर खुलेंगे, इसलिए गलियों में चल रहे अंडर ग्राउंड केबिल डालने के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं लॉक डाउन के दौरान लोगों के व्यापार और रोजगार पर पड़े असर के कारण क्या बिजली बिल माफ या फिर कोई रियायत मिलेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 'संकट का समय है, आप लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही कहा कि जिनसे हम बिजली लेते हैं हमको भी उन्हें पेमेंट करना है, उनका भी 4-5 महीने का बकाया है।
0 Comments