'कालू' हमेशा नस्लवादी टिप्पणी नहीं होती, टि्वटर यूजर ने सैमी से कहा तो मिला यह जवाब
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने हाल ही में इस बात खुलासा किया है कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान 'कालू' कहा जाता था। आईपीएल में सैमी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया है कि सनराइजर्स हैदराबाद में ही उन्हें 'कालू' कहकर बुलाया जाता। इस शब्द का मतलब जानने के बाद सैमी काफी गुस्से में हैं और उन्होंने इस लोगों से माफी मांगने के लिए कहा, जो उन्हें इस शब्द से बुलाते थे। सैमी के इस आरोप के बाद एक टि्वटर यूजर ने उनसे कहा कि 'कालू' हमेशा नस्लवादी टिप्पणी नहीं होती तो पूर्व विंडीज कप्तान ने इस पर जवाब दिया है।
डेरेन सैमी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उन लोगों को चेतावनी दी थी, जो सनराइजर्स में उन्हें 'कालू' कहते थे। सैमी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पूरी सफाई और माफी चाहते हैं। उन्होंने एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें याद है, किस तरह सनराइडर्स के ड्रेसिंग रूम में उन्हें 'कालू' कहा जाता था और इसके बाद सभी लोग जोर-जोर से हंसते थे। पहले मैं इस शब्द का मतलब मजबूती समझता था। लेकिन जब मुझे इस शब्द का मतलब पता चला तो अब मैं बहुत गुस्से में हूं। मैं उन लोगों को मैसेज करूंगा और उनसे माफी मांगने को कहूंगा।
नस्लवाद और डेरेन सैमी के आरोप पर एक टि्वटर यूजर ने अपनी दादी का उदाहरण देते हुए कहा कि 'कालू' हमेशा नस्लवादी टिप्पणी नहीं होती है। इस यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी दादी उन्हें प्यार में 'कालू' कहकर बुलाती थी। इस ट्वीट पर कई लोगों अपनी राय रखी। यूजर्स ने कहा कि भारत में इस शब्द के कई मतलब हैं और इसे नाम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
इस बहस पर डेरेन सैमी ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने इस टि्वटर यूजर की बात का जवाब देते हुए कहा, इसलिए अगर यह एक नस्लवादी टिप्पणी हो सकती है, ऐसे में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
Daren Sammy
✔@darensammy88
So if there can be a racist slur to it I don’t think it should be used. https://twitter.com/iabhinavkhare/status/1270684379707256833 …
Abhinav Khare
✔@iabhinavKhare
Replying to @prasanto and 3 others
@darensammy88 Just so that you know, “Kalu” is NOT always a racist slur. It’d also be an endearing term used in Indian families. My late grandma used to call me that. It depends on the context/tone. Yes, it could be racist. Not always.
बता दें कि अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से नस्लवाद के मुद्दे ने काफी जोर पकड़ा हुआ है। अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर क्रिकेट की दुनिया में सबसे पहले डेरेन सैमी ने आवाज उठाई। इसके बाद कुछ और क्रिकेटरों ने भी इसमें उनका साथ दिया।
डेरेन सैमी के आईपीएल में नस्लवाद के आरोप के बाद क्रिस गेल ने उनका समर्थन किया है। क्रिस गेल ने सैमी के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा- ''हक के लिए लड़ाई कभी भी शुरू की जा सकती है। इसमें देरी जैसी कोई बात नहीं है। सैमी, आपने बीते कुछ साल में काफी अनुभव हासिल किया होगा। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि यह खेल में पहले भी होता रहा है।''
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने वर्षों से भेदभाव का शिकार रहे अश्वेत लोगों के लिए आदर और समानता की अपील करते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका है। उन्होंने कहा, ''हम दूसरों का आदर करते हैं। फिर हम लगातार इसका सामना क्यों कर रहे हैं। अब बहुत हो चुका। हम केवल समानता चाहते हैं। हम बदला या जंग नहीं चाहते हैं।'' ब्रावो ने कहा, ''हम सम्मान चाहते हैं। हम हर वर्ग के लोगों में प्यार बांटते हैं और उनकी सराहना करते हैं। यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।''
0 Comments