IPL की मेजबानी का प्रस्ताव भेजने वाले देश में आज से शुरू होगा क्रिकेट का धूम-धड़ाका

 भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने IPL के 13वें सीजन की मेजबानी करने का प्रस्ताव भेजा था, क्योंकि इस देश में कोरोना वायरस के काफी कम केस सामने आए थे। वहीं, अब खुद इस देश में क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि, टूर्नामेंट कोई बड़े स्तर का नहीं है, लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी और कुछ मौजूदा श्रीलंकाई खिलाड़ी खेलने वाले हैं।

कोरोना वायरस के कारण मार्च में सभी तरह के खेल बंद हो गए थे, लेकिन अब कई देशों में खेलों की वापसी हो गई है, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है। इसी बीच श्रीलंका में भी आज यानी सोमवार से टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि, इस लीग का आयोजन श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड नहीं करा रहा, लेकिन वहां की सरकार ने इस टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दे दी है, जिसमें पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान, दसुन शनाका और अजंता मेंडिस जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे।

Sri Lanka Premier League T20 नाम के इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंकाई सरकार ने इजाजत दे दी है। श्रीलंका ने दावा किया है कि उसके यहां कोविड-19 कम्यूनिटी स्प्रैड (समाज में नहीं फैलना) नहीं हुआ है। इसी कारण 28 जून यानी रविवार को सरकार ने लॉकडाउन भी हटा दिया है। इसी के साथ क्रिकेट फैंस के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इसमें दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे। इस बात की कोई पुष्टि नहीं है।

ये टी20 टूर्नामेंट 4 टीमों के बीच आयोजित होगा, जो डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। टॉप की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में नंबर एक टीम के खिलाफ खेलेगी। इस टी20 टूर्नामेंट का प्रसारण फैनकोड एप, यूट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments