यूपी में कोरोना
बरेली में महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से आए 7 प्रवासी मिले कोरोना संक्रमित
आईवीआरआई से शुक्रवार की देर शाम प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र राजस्थान और दिल्ली से वापस आए सात प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है। सात संक्रमित में तीन युवक फरीदपुर, एक युवक शहर के पुराना शहर, एक युवक फतेहगंज,एक युवक सीबी गंज, और एक युवक बिथरी क्षेत्र का निवासी है। सभी एक दो दिन पहले बरेली वापस आए हैं। इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस टीम कर रही है। जानकारी जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने दी।
मेरठ में मिले आठ नए कोरोना संक्रमित
मेरठ में शुक्रवार को भारती हॉस्पिटल का एक स्टाफ, अस्थाई जेल में बंद दो युवक और सूरत से आया एक प्रवासी समेत 8 नए मरीज मिले। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 489 हो चुकी है।
बिजनौर में मिला एक कोरोना संक्रमित
बिजनौर में आज एक कोरोना पाॅजिटिव मिला है। किरतपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी एक युवक दो जून को दिल्ली से लौटा था। लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य टीम ने उसे होम क्वारंटीन कर उसकी जांच कराई। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाया गया। अधिकारियों ने उसे मुरादाबाद कोविड हॉस्पिटल में भेज दिया है।
सहारनपुर में मिले दो कोरोना संक्रमित
सहारनपुर में आज दो नए पॉजिटिव मिले। जिले में कुल पाॅजिटिव केस 255 हैं। इनमें 213 पाॅजिटिव मरीज ठीक हुए। फिलहाल एक्टिव केस 42 हैं।
वाराणसी में दो प्रवासियों समेत चार में कोरोना की पुष्टि
वाराणसी में गुरुवार को 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को भी दो प्रवासियों समेत चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आईएमएस बीएचयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब से रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कुल 218 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इटावा में दो प्रवासी समेत चार संक्रमित
सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ और दिल्ली से आई गर्भवती महिला समेत चार की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। इसमें एक युवक चकरनगर का है, जो पिछले दिनों दिल्ली से लौटा था। उसकी पत्नी की मौत भी कोरोना से हुई थी। जिले में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई। हालांकि इसमें 35 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
मुजफ्फरनगर में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले
मुजफ्फरनगर जनपद में चार और कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि चारों कवाल के जीआईसी क्वारंटीन केंद्र में भर्ती हैं। यह प्रवासी श्रमिकों के परिजन है उन्हीं के कांटेक्ट में आने से कोरोना संक्रमित हुए हैं।
यूपी में फिलहाल 3828 सक्रिय मामले, बीते 24 घंटे में मिले 502 नए केस
यूपी में बीते 24 घंटे में 502 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं और 112 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में फिलहाल 3828 सक्रिय मामले हैं, जबिक कुल संंक्रमितों की संख्या 9733 हो चुकी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 5648 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 257 लोगों की मौत हो चुकी है।
ANI UP
✔@ANINewsUP
In last 24 hours, 502 new #COVID19 positive cases have been reported in Uttar Pradesh. There are 3828 active cases in the state and 5648 people have been cured/discharged. Death toll stands at 257: State Principal Secretary (Health), Amit Mohan Prasad https://twitter.com/ANINewsUP/status/1268848773129662467 …
ANI UP
✔@ANINewsUP
We are tracking migrant labourers returning to the state with the help of ASHA workers. 12,80,833 labourers have been tracked till now, out of which 1,163 are symptomatic. Their samples have been collected for test: State Principal Secretary (Health), Amit Mohan Prasad
ANI UP
✔@ANINewsUP
In last 24 hours, 12 deaths and 502 new #COVID19 positive cases reported in Uttar Pradesh, taking the total death toll to 257 and number of positive cases to 9733. There are 3828 active cases: State Health Deapartment
उन्नाव में 6 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उन्नाव में शुक्लागंज के मोहल्ला चम्पा पुरवा, गंजमुरादाबाद व अचलगंज के छोटी रावल गांव मे 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है। इसमें 24 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 26 है। वहीं तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
बस्ती में कोरोना के दो नए मामले सामने आए
बस्ती जिले में कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस शुक्रवार को आए हैं। इस नए केस के आने के बाद कुल संख्या 218 हो गई है। इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है।
कानपुर में मिले 27 नए मरीज, महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं सुजातगंज निवासी महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। यह कानपुर में कोरोना से 14वीं मौत है। शहर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 492 पहुंच गया है।
बुलंदशहर में तीन और कोरोना संक्रमित मिले
यूपी के बुलंदशहर जिले में तीन और कोरोना संक्रमित मिले हैं, गुलावठी निवासी दो बहनें और 102 एम्बुलेंस के ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है। बुलंदशहर में अब संक्रमितों की संख्या 166 हो गई है। हालांकि 101 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत हो चुकी है। वहीं 61 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सिद्धार्थनगर में तीन कोरोना और संक्रमित मिले
सिद्धार्थनगर जिले के सदर और डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है। मामले की पुष्टि सीएमओ डॉक्टर सीमा राय ने की है।
एसडीएम के चालक की मौत, कोरोना जांच को भेजा गया सैंपल
एटा के जिला अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है। बनगांव निवासी एक युवक एसडीएम जलेसर का चालक था, वो शुगर की बीमारी से ग्रसित था। गुरुवार शाम उसे क्वारंटीन किया गया था। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। हालत बिगड़ने पर शुक्रवार सुबह उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कोरोना जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है।
चित्रकूट में पांच नए मरीज मिले
चित्रकूट में शुक्रवार सुबह पांच नए कोरोना के मरीज मिले हैं। ये सभी प्रवासी हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 पहुंच गई है। गुरुवार को जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे।
गोरखपुर में दो सगे भाई हुए संक्रमित
गोरखपुर के दिव्य नगर के दो सगे भाई गुरुवार की रात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों अपनी मां का इलाज कराने मुंबई गए थे। उनकी कोरोना जांच संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई), लखनऊ में हुई है। इसके बाद से गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 हो गई है। 29 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सात की मौत हो चुकी है। 86 का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि दोनों युवक सगे भाई हैं। इनकी उम्र 35 व 38 वर्ष है।
रामपुर में कोरोना के आठ नए मामले मिले
यूपी के रामपुर जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं। इन आठ लोगों में 2 दिल्ली से,एक तमिलनाडु से, एक गुरुग्राम से और एक बंगलुरु से आए हैं। साथ ही जिले में 7 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 193 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 158 ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 35 हैं।
हरदोई में आठ संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार सुबह आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में संक्रमितों की संख्या 97 और एक्टिव केसों की संख्या 66 हो गई है। नए मिले सभी मरीज प्रवासी बताए जा रहे हैं।
मथुरा में आठ और कोरोना पॉजिटिव केस
मथुरा में शुक्रवार सुबह आठ और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कस्बा छाता निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए छह व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, दो अन्य युवक भी संक्रमित मिले हैं। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 96 पर पहुंच गया है। इनमें 60 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यूपी में 371 नए कोरोना पॉजिटिव
यूपी में बृहस्पतिवार को 371 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। यह पांचवीं बार है जब एक बार में 300 के ऊपर मरीजों की संख्या हुई है। इससे पहले 19 मई को 323, 21 मई को 341 केस, 31 मई को 378 केस और 02 जून को 369 मरीज सामने आए थे। 371 नए मरीजों के साथ ही अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 9237 हो गई। इनमें से 3553 एक्टिव मरीज हैं। 5439 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 245 की मौत हो चुकी है।
0 Comments