इन पदों के लिए चयन 10वीं के अंक के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा उच्च शिक्षा कोई मायने नहीं रखेगी। अगर आवेदक के पास 12वीं या ग्रेजुएशन की डिग्री भी है तो सिर्फ 10वीं के अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी। उम्मीदवारों को हिन्दी भाषा जरूर आनी चाहिए।
उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है। 10वीं में गणित और अंग्रेजी का विषय होना अनिवार्य है। इसके अलावा जिस सर्किल में आप आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवकों की भर्ती होगी।
भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकाली। भारतीय डाक ने जम्मू कश्मीर सर्कल के लिए वैकेंसी निकाली है। भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक के 442 पदों पर भर्तियां करेगा। आवदेन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments