RBSE 10th Result 2020
RBSE BSER Rajasthan Board 10th Result 2020 घोषित कर दिए हैं. Rajasthan Board Secondary Education (RBSE) की ओर से मंगलवार शाम 4 बजे ये नतीजे घोषित किए गए. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड ऑफिस पर नतीजे घोषित किए. बता दें कि इस साल 11.79 लाख स्टूडेंट्स ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. स्टूडेंट्स नतीजे चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.
कुल 11.79 लाख बच्चों ने RBSE Class 10 की परीक्षा दी थी. इसमें से 56.01 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार 56.32 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं वहीं, लड़कों के पास होने का परसेंटेज 55.65 है.
बता दें कि बोर्ड एग्जाम जून में खत्म हुए थे. कुछ पेपर्स सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े नियमों के तहत कराए गए. RBSE class 10 exams पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 पर्सेंट नंबर हासिल करना अनिवार्य है. थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग अलग पास भी करना होगा.
ये है रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
> rajeduboard.rajasthan.gov.in
क्या है रिजल्ट चेक करने का तरीका
RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ‘Result 2020’ के लिंक को क्लिक करें.
ऐसा करते ही आप एक नए पेज पर जाएंगे. यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा. भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें.
0 Comments