शाम
तमिल फिल्मों के अभिनेता 'शाम' को चेन्नई स्थित उनके अपार्टमेंट से 13 अन्य लोगों के साथ जुआ खेलने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को टिप मिली थी कि नुनगांबकम में जुआ हो रहा है, इसी जानकारी के आधार पर चेन्नई के इस अपार्टमेंट में छापा मारा था जो कि एक्टर शाम का है. पुलिस ने यहां से गेम बोर्ड, टोकन और लाखों रुपया जब्त किया है.
जुए में इस्तेमाल हो रही ये सारी चीजें पुलिस ने सीज कर ली हैं. उन सभी को गिरफ्तार करके पुलिस थाने ले जाया गया. पुलिस ने बताया है कि ये लोग लॉकडाउन के बाद से ही यहां पर जुआ खेल रहे थे. गैम्बलिंग क्लब रात का 11 बजे से सक्रिय होता था और सुबह 4 बजे तक जुआ खेला करता था. पुलिस स्टेशन ले जाने के बाद सभी जमानत पर छूट गए हैं.
कैसे हुई करियर की शुरुआत
शाम का वास्तविक नाम शमशुद्दीन इब्राहिम है लेकिन उन्हें ज्यादातर लोग उनके स्क्रीन नेम शाम के नाम से ही जानते हैं. तमाम तमिल फिल्मों के अलावा उन्होंने कई कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 12B से की थी.
इन फिल्मों में किया है काम
शाम के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने लायसा लायसा, रेस गुर्रम, गेम, एबीसीडी, 6 कैंडल्स, उल्लम केतकुलए, एक्शन 3डी, थूंडली और वीरा जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है.
0 Comments