ईरान की राजधानी तेहरान के एक मेडिकल क्लिनिक में जोरदार धमाका, 19 लोगों की मौत



ईरान के राजधानी तेहरान के उत्तरी इलाके में एक मेडिकल क्लिनिक में विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। ईरानी सरकारी चैनल की खबर के अनुसार ईरान की राजधानी में एक मेडिकल क्लिनिक में मंगलवार रात आग लग गई और फिर विस्फोट हुआ।


सरकारी चैनल ने बताया कि सीना अतहर के स्वास्थ्य केंद्र में विस्फोट से आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा और रात के आकाश में गाढ़े काले धुएं का गुबार भर गया। घटना में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 15 महिलाएं शामिल हैं।


तेहरान की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं ने एक बयान में कहा, “आग लगने के बाद 20:56 बजे (1626 जीएमटी) सीना अतहर क्लिनिक में विस्फोट हुआ था। इसके बाद चिकित्सा इकाइयों को तुरंत भेजा गया।”


तेहरान के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने बताया कि विस्फोट के बाद लगी आग पर काबू पा लिया गया है और आग बुझा दी गई है। विस्फोट से पास की दो इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।


मालेकी ने बताया कि क्लिनिक के तहखाने में रखे गैस कनस्तरों में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ। विस्फोट के समय पीड़ितों में से कुछ ऑपरेशन रूम में ऊपरी मंजिलों में थे। कुछ मरीजो के ऑपरेशन किए जा रहे थे और कुछ उनके साथ आए लोग थे।


Post a Comment

0 Comments