घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान
पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरने से 23 जिलों में 100 लोगों की मौत हो गई थी
छपरा. बिहार के छपरा जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग खेत में धान रोप रहे थे। इसी दौरान बिजली गिरी और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। गरखा थाना क्षेत्र के महमदा गांव के तीन और रामगढ़ा गांव में वज्रपात से एक की जान गई है।
मृतकों की पहचान महमदा गांव निवासी ठाकुर राय, सरोजा देवी, रवि कुमार और रामगढ़ा गांव निवासी रामायण साह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि पिछले दिनों बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
0 Comments