राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्म भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे।
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्म भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे। पीएम का अयोध्या जाने उनके अपने वादे को पूरा करना है दरअसल 29 साल पहले राम मंदिर आंदोलन के दौरान 1991 में एक फोटोग्राफर से कहा था कि जिस दिन राम मंदिर का निर्माण होगा उस दिन हम वापस आएंगे। इस बात का खुलासा 29 साल पहले पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की तस्वीर खींचने वाले फोटोग्राफर ने किया।
बता दें कि ये फोटोग्राफर राम जन्मभूमि के पास एक फोटो स्टूडियो चलाता है। उसने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की ये तस्वीर उसने ही खींची थी और उन्होंने पीएम मोदी से बात भी की थी। उस दिन को याद करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि पीएम मोदी और मुरली मनोहर जोशी अप्रैल 1991 में विवादित जमीन का दौरा करने आए थे। त्रिपाठी ने आगे कहा कि वो अयोध्या में एक अकेले फोटोग्राफर थे। जिस दौरान उन्होंने ये तस्वीर खींची थी। उस वक्त मनोहर जोशी ने पीएम मोदी का परिचय बीजेपी के नेता के रूप में कराया था।
वहीं त्रिपाठी का कहना है कि जब मैने और मीडिया मे मोदी से पूछा कि वो वापस कब लौटेंगे तो उन्होंने कहा था कि जिस दिन राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा हम जरूर लौटेंगे। ये संयोग की बात है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण की इजाजत मिलने के बाद पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आ रहे हैं। हालांकि त्रिपाठी भूमि पूजन कार्यक्रम में न बुलाए जाने से नाराज हैं। त्रिपाठी कहते हैं 1989 से वह विश्व हिंदू परिषद के लिए फोटोग्राफी कर रहे हैं। उनकी तस्वीरों की अयोध्या फैसले में भी अहम भूमिका रही है, बावजूद इसके उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम का न्योता नहीं दिया गया है।
0 Comments