फरीदाबाद से नोएडा एक कनेक्शन से 44 फार्म हाउस को सप्लाई, ऐसे हुई करोड़ों की बिजली चोरी





बिजली चोरी होने की वारदातें तो आपने खूब सुनी होगी. लेकिन जब एक राज्य से दूसरे राज्य में बिजली चोरी होने लगे तो इस पर आप क्या कहेंगे. यह सुनने में जरूर थोड़ा अजीब लगेगा. लेकिन ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद से सामने आया है. जहां पर फरीदाबाद से यमुनापार नोएडा बिजली चोरी करवाई जा रही थी.

बिजली की चोरी का यह मामला कुछ इस तरह से है कि फरीदाबाद के कनेक्शन से यमुनापार नोएडा के करीब 44 फार्म हाउस में बिजली चोरी की जा रही थी. बिजली विभाग की हिसार डिवीजन की टीम ने छापा मारकर इस चोरी का खुलासा किया. इसमें अब तक करोड़ों रुपये की बिजली चोरी बात बताई जा रही है.

एक राज्य से दूसरे राज्य में बिजली की चोरी

यह शायद अपनी तरह का अनोखा मामला है जब एक राज्य की बिजली दूसरे राज्य में चोरी हो रही थी. दरअसल बिजली विभाग के आला अधिकारियों को सूचना मिली कि हरियाणा की बिजली किस तरह से यूपी के फार्म हाउस को अवैध तरीके से सप्लाई की जा रही है और यह सप्लाई पिछले 5 सालों से लगातार जारी थी.

इस मामले पर एक्शन लेते हुए विभाग की एक टीम का गठन किया गया. फरीदाबाद में तैनात बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के मुताबिक 2015 में प्रदीप त्यागी नाम के व्यक्ति को एक कनेक्शन दिया गया था. इस कनेक्शन से अवैध तरीके से यूपी के करीब 44 फार्म हाउस में बिजली दी जा रही थी. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के मुताबिक यह करोड़ों की बिजली चोरी का मामला है. इस अभी इसका एसेसमेंट किया जा रहा है.

बिजली की चोरी का खुलासा

करोड़ों रुपयों की बिजली हुई चोरी

एसई नरेश कक्कड़ के मुताबिक जब छापा मारा गया उस समय वो 29 फार्म हाउस खुले हुए थे, जबकि 15 पर ताले लगे हुए थे. उनका भी लोड असेसमेंट किया जा रहा है. एसई के मुताबिक हरियाणा द्वारा बिजली की अवैध सप्लाई लाइन पर 24 ट्रांसफार्मर लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है इसमें कौन-कौन अधिकारी शामिल है क्योंकि अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह चोरी संभव नहीं थी.

Post a Comment

0 Comments