नई दिल्ली: कोरोना काल में अगर आप भी इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर खरीदना चाहते है तो बता दें कि बाजार में अभी दुनिया का सबसे सस्ता ई-स्कूटर आया है। जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को बाजार में अपना मिनी ई-स्कूटर मिसो पेश किया। जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तीन साल की सर्विस वारंटी की घोषणा की है।
यह सर्विस वारंटी कंपनी सभी तीन स्कूटरों जेमोपाई Astrid Lite, जेमोपाई राइडर और जेमोपाई Miso पर दे रही है। बता दें कि तीन साल सर्विस वारंटी स्कीम को कंपनी ने जेमोपाई सिक्योर नाम दिया है। यह कंपनी Goreen E-Mobility और Opai Electric का जॉइंट वेन्चर है। इस स्कूटर की कीमत 44,000 रुपये है।
3 साल के लिए 12 सर्विसेज बिलकुल मुफ्त
इसमें हेक्सा हेडलाइट्स, एलईडी बैटरी इंडिकेटर दिया गयै है। स्कूटर में 1KW डिटैचेबल Li-ion बैटरी दी गई है। कंपनी 3 साल के लिए 12 सर्विसेज तक मुफ्त देगी। कंपनी का दावा है कि Miso इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह मिनी स्कूटर 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर को देशभर में 60 से भी ज्यादा डीलरशिप हैं जहां से इन्हें खरीदा जा सकता है।
बुकिंग के लिए 2,000 रुपये की छूट
बता दें कि कंपनी के पास इस वक्त देशभर में 60 से ज्यादा डीलरशिप मौजूद हैं, जिसमें प्रत्येक में सर्विस सेंटर मौजूद है। जेमोपाई एक मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ऑफर कर रहा है और कंपनी जेमोपाई Miso पर 25 जुलाई 2020 तक की गई सभी बुकिंग के लिए 2,000 रुपये की छूट के साथ पेश कर रही है। भारतीय बाजार के अलावा जेमोपाई अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री नेपाल में भी कर रहा है।
स्कूटर के 3 कलर ऑप्शन
यह स्कूटर 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें फेयररी रेड, डीप स्काई ब्लू, लूशियस ग्रीन और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शन शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस संकट में एक सीट वाला स्कूटर सुरक्षित यात्रा विकल्प पेश करता है। इस मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करने के लिए आरटीओ से परमिट लेने की जरूरत नहीं होती। इसके साथ ही 2 घंटे में फुल चार्ज होने वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर है। कंपनी के को-फाउंडर अमित राज सिंह ने कहा कि ऐसे समय जब हम संकट का सामना कर रहे हैं, हमारे समक्ष सुरक्षित रहते हुए कारोबार की निरंतरता एक चुनौती है। इस दौर में यह एक स्कूटर आवागमन का एक सुरक्षित विकल्प है। इस मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करने के लिए आरटीओ से परमिट लेने की जरूरत नहीं होती।
रेगुलर टूव्हीलर के मुकाबले इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कम लेता मेंटिनेंस
दूसरी तरफ बता दें कि फिर चाहे वह 4 व्हीलर हो या टूव्हीलर या इलेक्ट्रिक टूव्हीलर। वैसे तो इलेक्ट्रिक टूव्हीलर, रेगुलर टूव्हीलर के मुकाबले कम मेंटिनेंस मांगता है लेकिन इस लॉकडाउन में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर की देखभाल के लिए कुछ एडिशनल टिप्स याद रखने चाहिए। इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। ऐसे में लंबे समय तक एक ही जगह पर खड़ी की गई इलेक्ट्रिक टूव्हीलर की देखभाल करना भी काफी जरूरी है।
लॉकडाउन में इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर की ऐसे करें देखभाल
वहीं चूंकि आपका व्हीकल लंबे वक्त के लिए पार्क है, इसलिए जरूरी हो जाता है कि इसकी बैटरी डिस्चार्ज न हो।
अगर इलेक्ट्रिक टूव्हीलर स्वैपेबल या रिमूवेबल बैटरी वाला है तो व्हीकल की बैटरी के कनेक्शन हटाकर इसे डिसकनेक्ट कर दें।
कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर शटडाउन मोड के साथ आते हैं।
इस मोड से व्हीकल पूरी तरह स्विच ऑफ हो जाता है। वहीं उदहारण के तौर पर Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में शटडाउन मोड है।
इसे बेहतर बैटरी मैनेजमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। इस मोड का इस्तेमाल लंबे वक्त तक व्हीकल के पार्क रहने के दौरान करना चाहिए।
बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज होने से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक टूव्हीलर को हर तीसरे या चौथे दिन चार्ज करना चाहिए, फिर भले ही आप व्हीकल को इस्तेमाल न कर रहे हों।
इलेक्ट्रिक टूव्हीलर के पार्क रहने पर भी इसकी बैटरी डिस्चार्ज होती रहती है। वहीं इससे सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका व्हीकल सुरक्षित तरीके से पार्क हो।
0 Comments