5 बच्चों की मां की गर्दन पर खड़ा हो गया पुलिसवाला, हड्डी टूटी और 16 टांके आए




रियो. अश्वेत अमेरिकी शख्स जार्ज फ्लॉयड (George Floyd)  की पुलिस क्रूरता से हुई मृत्यु के बाद दुनिया भर में 'ब्लैक लाइव्ज मैटर' (Black Lives Matter) आंदोलन शुरू हुआ और अश्वेत लोगों के खिलाफ पुलिसिया क्रूरता को लेकर बहस छिड़ गयी है. अब ब्राजील (Brazil) में एक अश्वेत महीला के साथ एक पुरुष पुलिसवाले की क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो में महिला सड़क पर लेटी है और ये पुलिसवाला महिला की गर्दन पर खड़ा नज़र आ रहा है.

CNN के मुताबिक महिला की उम्र 51 साल है और वह 5 बच्चों की मां भी है. पुलिसवाले की इस हरक़त से महिला की गर्दन की हड्डी टूट गयी है और उसे 16 टांके भी आए हैं. ये घटना ब्राजील के साओ पाउलो शहर की बताई जा रही है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद साओ पाउलो के गवर्नर जोआओ डोरिया ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. गवर्नर ने शहर के 2 हजार पुलिसकर्मियों को बॉडी पर कैमरा लगाने के आदेश भी दिए हैं.



A Brazilian cop seen standing on a black woman's neck, gets suspended along with one more cop. On May 30
a cop aims his gun at a man, who was seen taking off his t-shirt. The woman said she was attempting to play peacemaker between the police and her friend.#brazil #cops #viralpic.twitter.com/Nfk1pcbWZT

— News Leak Centre (@CentreLeak) July 14, 2020

ऐसे ही हुई थी फ्लॉयड की मौत
बता दें कि अमेरिका की मिनेपोलिस शहर की पुलिस ने 25 मई को जार्ज फ्लॉयड के साथ भी इसी तरह का क्रूर व्यवहार किया था. एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें पुलिस अधिकारी डेरेक चॉवेन ने जॉर्ज फ्लॉयड को हथकड़ी पहनाने के बाद उसे जमीन पर लिटाकर उसकी गर्दन को 8 मिनट 46 सेकंड तक अपने घुटनों से दबाए रखता है.

Post a Comment

0 Comments