5000mAh बैटरी वाले Realme के इस खूबसूरत फोन की पहली सेल आज, कीमत सिर्फ 7,499 रुपये



रियलमी (Realme C11) के नए सस्ते स्मार्टफोन रियलमी C11 को आज (22 जुलाई पहली सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी. जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी का एंट्री लेवल फोन है, जिसकी कीमत सिर्फ 7,499 रुपये रखी गई है. फोन में 5000mAh की बैटरी जैसा दमदार फीचर है. तो आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर और फोन के फीचर्स के बारे में...

कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी के साथ पेश किया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

रियलमी और फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग छूट



अगर आप फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो ग्राहकों को Rupay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर फ्लैट 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं ग्राहक को UPI ट्रांसैक्शन के ज़रिए 10,000 रुपये का सामान खरीदने पर 75 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अगर आप रियलमी C11 को रियलमी.कॉम से खरीदते हैं तो आपको 100% सुपरकैश का फायदा मिलेगा, जिसकी कीमत 500 रुपये है.



Post a Comment

0 Comments