नई क्रेटा को लेकर ऐसी दीवानगी, बुकिंग 55000 के पार, जानें- कीमत



हुंडई की नई क्रेटा 16 मार्च 2020 को लॉन्च हुई थी, उसके एक हफ्ते बाद देश में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन लागू हो गया था. लॉकडाउन से लेकर अब तक क्रेटा की बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के दौरान भी नई क्रेटा को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था.


दरअसल इस कोराना संकट में भी नई क्रेटा के दीवाने अपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं. हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को बताया कि अब तक क्रेटा की 55 हजार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है.


कंपनी ने बताया कि नई Hyundai Creta के डीजल मॉडल की सबसे ज्यादा मांग है. कुल बुकिंग में से करीब 60 फीसदी बुकिंग डीजल मॉडल की हुई है. कंपनी के मुताबिक करीब 30 फीसदी ग्राहकों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'क्लिक टू बाय' के जरिये संपर्क किया है.


क्रेटा को ये कामयाबी तक मिली है, जब लगभग 50 दिनों तक देश में सभी शोरूम पर लॉकडाउन की वजह से ताला लटका हुआ था. यही नहीं, मई और जून में क्रेटा बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप पर रही थी.



नई क्रेटा के लुक में बदलाव किया गया है और इसके साथ ही कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं. जिससे ग्राहकों को नई क्रेटा पहली नजर में पसंद आ रही है. नई क्रेटा एसयूवी 5 इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन और 5 वेरिएंट लेवल में उपलब्ध है.



अगर की कीमत की बात करें बेस मॉडल की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 9.99 लाख रुपये है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 17.20 लाख रुपये है. नई क्रेटा के डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.



नई हुंडई क्रेटा BSVI पेट्रोल और BSVI डीजल दोनों इंजन विकल्पों में है. इसमें 1.5L पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन विकल्प हैं. Hyundai Creta 2020 पांच वेरिएंट में उपलब्ध है- E, EX, S, SX और SX(O) है. नई क्रेट में किआ सेल्टोस में लगाए गए इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है.


अगर सेफ्टी की बात करें तो नई 2020 हुंडई क्रेटा में ड्युअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर व पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इमर्जेन्सी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा कार के हायर वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, इले​क्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, स्टीयरिंग एडेप्टिव पार्किंग गाइडलाइन्स के साथ रियर कैमरा, ISOFIX और बर्गलर अलार्म भी मिलेंगे.



भारतीय बाजार में क्रेटा की टक्कर kia seltos, एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से है. इस बीच खबर यह भी है कि Hyundai अपनी नई Creta को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दोबारा लॉन्च कर सकती है.

Post a Comment

0 Comments