अनिल अंबानी के मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित मुख्यालय पर यस बैंक ने कब्जा कर लिया है। 2,892 करोड़ रुपये के लोन की अदायगी न कर पाने पर बैंक ने यह कार्रवाई की है। बैंक का अनिल अंबानी के अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) पर कुल 12,000 करो़ड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज बकाया है। पिछले दिनों ब्रिटेन में कर्ज से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरा अनिल अंबानी ने कहा था कि उनकी नेटवर्थ जीरो है। हालांकि कर्ज के संकट में घिरे और अपनी संपत्तियों को बेचने पर मजबूर अनिल अंबानी की लाइफस्टाइल अब भी लग्जरी है। यहां तक कि वह जिस घर में रहते हैं, वह भी किसी महज जैसा ही है और उसकी कीमत 5,000 करो़ड़ रुपये के करीब है।
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के पाली हिल इलाके में बना अनिल अंबानी का घर Abode 66 मीटर ऊंचा है। इसके अलावा यह 16,000 स्क्वेयर फीट में बना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल अंबानी इसकी ऊंचाई 150 मीटर रखना चाहते थे, लेकिन अथॉरिटीज से अनुमित नही मिली थी।
उनके इस घर में जिम, स्विमिंग पूल समेत कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी IIFL ने जनवरी, 2018 में भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में अनिल अंबानी के आवास को दूसरे नंबर पर रखा था। IIFL की वेबसाइट के मुताबिक अनिल अंबानी के घक की कीमत 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
वहीं देश का सबसे महंगा घर उनके बड़े भाई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिय़ा मुकेश अंबानी का है। मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया 4 लाख स्क्वेयर फीट में बसा है। तीसरे नंबर पर जेके हाउस है, जिसकी कीमत 710 करोड़ रुपये के करीब है। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के घर की कीमत 250 करोड़ रुपये के करीब है।
गौरतलब है कि यस बैंक ने अनिल अंबानी के जिस मुख्यालय ‘रिलायंस सेंटर’ को अपने नियंत्रण में लिया है, उसकी कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये मानी जाती है। 21,000 स्क्वेयर फीट के इस मुख्यालय के अलावा यस बैंक ने दक्षिण मुंबई में स्थित नागिन महल के भी दो फ्लोर बैंक ने अपने नियंत्रण में ले लिए हैं।
0 Comments