नया महीना एक नई उम्मीद लेकर आता है. करियर के लिहाज से जुलाई का महीना कुछ राशिवालों के लिए बहुत अहम रहने वाला है. एस्ट्रो की प्रमुख वेबसाइट Astrosage के माध्यम से जानते हैं कि इस महीने किन राशि वालों के करियर को मिलेगी उड़ान और किन लोगों को रहना होगा सावधान.
मेष
कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आप के पक्ष में खड़े नजर आएंगे. आपके कार्यक्षेत्र में और पद में वृद्धि होने की संभावना रहेगी. टीम के साथियों पर अधिक भरोसा ना करें और उनके जिम्मे कोई बड़ा काम ना सौंपे, वरना आपको धोखा मिल सकता है. हालांकि महीने का उत्तरार्ध अच्छा रहेगा. जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा और उनके योजनाओं की वजह से व्यापार में तरक्की होगी और बिजनेस बढ़ेगा.
वृष
करियर के मामले में ये महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. इस महीने कुछ लोगों का ट्रांसफर हो सकता है और नई जगह तनावपूर्ण हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां अनुकूलता की ओर बढ़ने लगेंगी. इस दौरान आपका अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बेहतर तालमेल दिखाई देगा, जिसका लाभ आपको अपने कार्यक्षेत्र में होगा. टेक्निकल क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए यह महीना काफी अनुकूल रह सकता है. यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस दौरान आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.
मिथुन
कार्यस्थल में आपको मजबूती मिलेगी हालांकि कुछ गुप्त शत्रु भी आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं. किसी के बहकावे में आने से बचें. व्यापारियों को इस महीने मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे. जो व्यापारी कमीशन का काम करते हैं, उन्हें इस महीने काफी बेहतर नतीजे मिल सकते हैं. इसके अलावा सरकारी क्षेत्र से संबंधित लोगों को भी महीने के उत्तरार्ध में अच्छा खासा लाभ मिल सकता है. आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का आगमन हो सकता है, जो आपके बिजनेस में आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
कर्क
करियर के मामले में आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे. कुछ लोगों को स्थानांतरण की सूचना प्राप्त हो सकती है. वहीं कुछ लोग अपनी पसंद से नौकरी छोड़ कर दूसरी नौकरी ज्वाइन करेंगे और यह नई नौकरी उनके लिए काफी बेहतर साबित होगी. कार्य के संबंध में कुछ यात्राओं पर जाना पड़ सकता है जो काफी महत्वपूर्ण होंगी. अपने काम पर पूरा ध्यान दें. दशम भाव में बैठा शनि आपके कार्य में स्थायित्व देगा. यदि आप व्यापार करते हैं, तो विदेशी व्यापार में जबरदस्त सफलता मिलेगी.
सिंह
आपका कोई बॉस या वरिष्ठ अधिकारी आपके प्रति गलतफहमी का शिकार हो सकता है जिसका असर आपके काम पर पड़ सकता है. छठे भाव में उपस्थित शनिदेव नौकरी में स्थायित्व देंगे और आपकी नौकरी टिकेगी. इससे आपका भी कंपनी पर भरोसा बनेगा और मैनेजमेंट का आप पर, जिससे कि आपकी नौकरी के लिए समय काफी अनुकूल हो जाएगा. यदि व्यापार की बात की जाए, तो इस दौरान मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं. अधिक बड़े काम की उम्मीद इस दौरान आपको नहीं करनी चाहिए और जैसे चल रहा है, उसको वैसे ही चलने देना बेहतर रहेगा.
कन्या
दशम भाव में बैठा हुआ सूर्य आपको कार्यक्षेत्र में सफलता देगा, वहीं उसके साथ बैठा उच्च का राहु दिक्कतें उत्पन्न करेगा और आप के खिलाफ मानहानि की संभावनाओं को बढ़ाएगा. आप जो कार्य करना चाहेंगे, संभव है उसमें आपको अपने साथियों या वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग ना मिले. महीने के उत्तरार्ध में जब 16 तारीख को सूर्य का गोचर आपके एकादश भाव में होगा, तो आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे और आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आप के पक्ष में खड़े दिखाई देंगे. इस दौरान सरकारी क्षेत्र से भी अच्छा लाभ मिल सकता है और आपकी योजनाएं आपकी पदोन्नति का कारण बन सकती हैं. यदि आप व्यापार करते हैं, तो परिणाम आशा जनक मिलेंगे और आप अपने काम को जारी रख सकते हैं.
तुला
करियर के मामले में महीना काफी मेहनत वाला रहने वाला है. इसकी वजह है दशम भाव पर पड़ रही शनि की दृष्टि, जिसकी वजह से शनिदेव आप से काफी मेहनत करवाएंगे. यदि आप मेहनत करते हैं, तो इसका लाभ आपको अवश्य मिलेगा. आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे परिणाम मिलेंगे, विशेषकर महीने के उत्तरार्ध में, जब सूर्य का गोचर दशम भाव में होगा. अत्यधिक आत्मविश्वास और अहम् की प्रवृत्ति से बचना होगा, नहीं तो मान हानि हो सकती है. आपके सहकर्मी आपके सहायक बनेंगे और इस दौरान आप कोई आवश्यक सलाह भी उनसे ले सकते हैं, जो आपके बहुत काम आएगी. यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपको अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा.
वृश्चिक
दशम भाव का स्वामी अष्टम भाव में राहु के साथ होने से कार्यक्षेत्र में चुनौतियां अधिक रहेंगी. आपके लिए कार्यस्थल पर टिकना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यदि आप दृढ़ प्रतिज्ञ रहेंगे, तो स्थिति बेहतर बनेगी. महीने के उत्तरार्ध में जब 16 तारीख को सूर्य का गोचर आपके नवम भाव में होगा तो आपको खोई हुई प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त होगी और कुछ लोगों का बेहतर जगह पर ट्रांसफर के भी योग बनेंगे. आपके पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. यदि आप व्यापार करते हैं तो उसके लिए समय काफी बेहतर रहने वाला है और शुक्र देव की कृपा पूर्ण रूप से आपके पक्ष में रहेगी.
धनु
करियर की बात की जाए तो यह महीना आपके पक्ष में नजर आ रहा है. स्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी और कार्यक्षेत्र में आपकी धाक जमेगी. परिवार की स्थितियों का असर आपके काम पर पड़ सकता है, इसलिए उन चिंताओं को घर पर ही रहने दें और काम में अपना पूरा ध्यान लगाएं. आप के वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध अच्छे बनेंगे. अपने विरोधियों से थोड़ा सचेत रहें. सहकर्मी आपके पक्ष में दिखाई देंगे और आप को उनसे अच्छा खासा लाभ भी मिलेगा. महीने के उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियां सामने आ सकती हैं, जो कोई दंडात्मक कार्यवाही का रूप भी ले सकती हैं, इसलिए अपने काम के प्रति सावधान और ईमानदार बने रहें.
मकर
करियर के लिहाज से यह महीना अच्छा रहेगा. अगर आप जॉब करते हैं तो इस दौरान आपका मन करेगा कि आप अपनी वर्तमान जॉब को छोड़कर दूसरी नौकरी ज्वाइन करें. यदि आप ऐसा प्रयास करते हैं तो आपको सफलता भी मिल सकती है क्योंकि नई नौकरी पहले से भी बेहतर होगी और आपके पद में भी इजाफा होगा. अगर आप कोई व्यापार करते हैं तो इस समय आपके प्रयास रंग लाएंगे. हालांकि आपको अपने कुछ विरोधियों से सावधान भी रहना होगा. मार्केट में कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति बनाएं तो आपकी सफलता सुनिश्चित है.
कुंभ
ये महीना आपके करियर के लिए थोड़ी चुनौतियां लेकर आया है लेकिन फिर भी स्थिति आपके पक्ष में ही रहेगी. दशम भाव का स्वामी मंगल आपके दूसरे भाव में गोचर करेगा, जिसकी वजह से आप अपने करियर में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और आपको वरिष्ठ अधिकारियों से भी समर्थन प्राप्त होगा. महीने के पूर्वार्ध में आपको थोड़ा सा सावधान रहना होगा क्योंकि इस दौरान कुछ ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जो आपको नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर करे. इस दौरान यदि आप धैर्य रखते हैं तो उत्तरार्ध बहुत ही बेहतर रहेगा और आपको आपकी खोई हुई प्रतिष्ठा भी प्राप्त हो जाएगी. व्यापार के सिलसिले में आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और आप एक सफल व्यापारी के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहेंगे.
मीन
बृहस्पति की स्थिति दशम भाव में होने से आपको कर्मठ बनाएगी और आप अपने कामों में अपने ज्ञान का पूरा इस्तेमाल करेंगे. आपके विरोधी आपके विरुद्ध षड्यंत्र करेंगे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. शुक्र की तीसरे भाव में उपस्थिति इस बात को बताती है कि आपके सहकर्मी बहुत ही अच्छा व्यवहार आपके साथ करेंगे और एकदम मित्रवत रहेंगे. जिससे आप के हर क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा. अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें क्योंकि आपकी राशि में उपस्थित मंगल पर शनि की दृष्टि भी है. हो सकता है कि आपका अपने वरिष्ठ अधिकारियों से झगड़ा हो जाए. यदि इस बात का आप ध्यान रखेंगे तो सब कुछ ठीक रहेगा. अगर आप व्यापारी तो इस महीने कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें.
0 Comments