बादलों की चमक पहले और गर्जन बाद में सुनाई देती है। इसका क्या कारण है।
≫ - प्रकाश की चाल अधिक व ध्वनि की चाल कम होती है।
(52) साधारण बातचीत की ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है।
≫ - 30 - 40 डेसीबल ।
(53) ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है।
≫ - परावर्तन के कारण ।
(54) डॉप्लर प्रभाव किससे सम्बन्धित है।
≫ - ध्वनि से ।
(55) किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्री दृष्टि उपकरण में किया जाता है।
≫ - अवरक्त किरणों का ।
(56) समुद्र की गहराई किस यंत्र से मापी जाती है।
≫ - फदोमीटर से ।
(57) सूक्ष्म वस्तुओं को देखने के लिए किस प्रकार के यंत्र का उपयोग किया जाता है।
≫ - माइक्रोस्कोप ।
(58) वर्षा को किस यंत्र से मापा जाता है।
≫ - रेनगेज ।
(59) भूकम्प की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
≫ - सेस्मोग्राफ से ।
(60) सूर्य की किरणों की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
≫ - एक्टिओमीटर ।
(61) प्याज - लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होती है।
≫ - पोटेशियम ।
(62) आलू किस कुल से सम्बन्धित है।
≫ - सोलेनेसी ।
(63) दालचीन पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है।
≫ - छाल से ।
(64) तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है।
≫ - ताड़ के वृक्ष्ा से ।
(65) इस सदी के प्रारम्भ में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था ।
≫ - राइट ब्रदर्स ने ।
credit: pixbay.com
(66) किस प्रकार की जलवायु में पॉडजोल का निर्माण होता है।
≫ - भूमध्यसागरीय ।
(67) कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है।
≫ - हीरा ।
(68) न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है।
≫ - जड़त्व का नियम ।
(69) पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है।
≫ - प्लाज्मा ।
(70) मस्तिष्क की बीमारी को पहचाना जाता है।
≫ - ई. ई. जी ।
(71) जब विस्थापन बल की दिशा में होता है तो कार्य कितना होगा ।
≫ - अधिकतम ।
(72) जब विस्थापन बल की लम्बवत् दिशा में हेाता है। तो कार्य कितना होगा ।
≫ - शून्य ।
(73) ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है। और न ही नष्ट यह नियम किसका है।
≫ - ऊर्जा का संरक्षण नियम ।
(74) चाबी भरी घड़ी में कौन सी ऊर्जा होती है।
≫ - स्थितिज ऊर्जा ।
(75) डायनमों का क्या कार्य है।
≫ - यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलना ।
0 Comments