IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसी कौन-सी चीज हैं जो जलने पर लाल और फेकने पर सफ़ेद बन जाती हैं ?

आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं... 




सवाल : वो क्या हैं जिनका आना भी ख़राब और जाना भी खराब होता हैं ?


जवाब : आँखे आना भी ख़राब और जाना भी खराब होता हैं |


सवाल : ऐसी कौनसी चीज हैं जो खरीदने पर काली, जलने पर लाल और फेकने पर सफेद हो जाती हैं ?


जवाब : कोयला खरीदते समय काला होता हैं, जलाने पर लाला और फेकने पर उसकी राख सफेद होती हैं |


सवाल : एक पिता ने अपने बच्चे को गिफ्ट देते हुए कहा इसमें ऐसे चीज़ है कि जब तुम्हें प्यास लगे तो पी लेना, जब भूख लगे तो खा लेना और जब सर्दी लगे तो जला लेना, बताओ क्या ?


जवाब : नारियल से ये तीनो काम हो जाता हैं |


सवाल : विश्व में कौनसी चिड़िया के पंख नौ रंग के होते है और कहा पाई जाती है ?


जवाब : पिट्टा चिड़िया के पंख नौ रंग के होते हैं और ये ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती हैं |


Post a Comment

0 Comments