ना फोन कॉल- ना किसी को ATM डिटेल दी, बैंक खाते से उड़ गए 1.20 लाख



नाहन। उपमंडल की कंडईवाला पंचायत के एक शख्स के बैंक खाते (Bank Account) से शातिरों ने 1.20 लाख रुपये की राशि उड़ा ली। इसकी शिकायत उपभोक्ता ने सदर पुलिस थाना नाहन को दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। हैरत इस बात की है कि जिस शख्स के बैंक खाते से शातिरों ने पैसे उड़ाए, उसको लेकर ना तो कोई फोन कॉल (Phone Call) आया और ना ही उपभोक्ता ने अपने एटीएम कार्ड(ATM Card) को लेकर किसी तरह की बैंक डिटेल किसी को सार्वजनिक की। बावजूद इसके बैंक उपभोक्ता के खाते से शातिरों ने मार्च से लेकर अप्रैल माह के बीच 1.20 लाख रुपये की राशि उड़ा डाली।

पुलिस को सौंपी शिकायत में राम सिंह पुत्र स्व. सुखदेव सिंह निवासी गांव कंडईवाला, डाकघर बर्मा पापड़ी, तहसील नाहन ने बताया कि इसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) नाहन में बचत खाता है। किसी अनजान व्यक्ति ने इसके बैंक खाते से 7 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 1,20,325 रुपये की निकासी कर दी। जबकि, उसने किसी भी व्यक्ति से अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड, डिटेल, बैंक खाता की डिटेल, ओटीपी आदि सांझा नहीं किया है। इसके बावजूद शातिर ने इसके खाता से उसकी जमापुंजि उड़ा ली। शिकायत के बाद नाहन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments