अक्सर देखने को मिलता है कि आधारकार्ड धारकों की डेट ऑफ बर्थ ही कार्ड में गलत छपी होती है। ऐसे में उन्हें उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है जब एक साथ दो दस्तावेजों को जमा करना हो। दोनों दस्तावेजों में अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ होने की वजह से उनका आधार कार्ड स्वीकार नहीं किया जाता। ऐसे में आधार में हमेशा अपडेट के साथ सही जानकारी का दर्ज होना बेहद जरूरी है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई के मुताबिक आधार पर डेट ऑफ बर्थ बदलवाने के लिए दस्तावेजों को प्रमाण के तौर पर दिया जा सकता है।
ये दस्तावेज है जरूरी
उनमें जन्म प्रमाण पत्र, एसएसएलसी सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मिला फोटो आईडी कार्ड, पैन कार्ड, सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से मिली मार्कशीट, पीएसयू से मिला सरकारी फोटो आईडी कार्ड आदि शामिल हैं।
यह होगा सुधार
ज्ञात हो कि डेट ऑफ बर्थ सही कराने के कार्डधारकों को नामांकन केंद्र पर जाना होता है या फिर वह आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं। वहीं इसके बाद भी एक से ज्यादा बार सुधार की जरूरत पड़ती है तो व्यक्ति को यूआईडीएआई के रीजनल ऑफिस जाना होगा और उसे एक खास प्रक्रिया से गुजरना होगा।
0 Comments