इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज के पहले मुकाबले में बेन स्टोक्स के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, दरअसल वह नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
बेन स्टोक्स को कप्तानी मिलने पर दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन मिल रहा है। अब स्टोक्स को कप्तानी देने के फैसले को सही बताते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उनकी तुलना विराट कोहली से की है।नासिर को लगता है कि बेन स्टोक्स दुनिया के अगले विराट कोहली होंगे। नासिर हुसैन ने बात करते हुए कहा – आमतौर पर बेन स्टोक्स जो करता है वह थोड़ा विराट कोहली की तरह है वह जो भी करता है ।
उसमें शत प्रतिशत देता है । इसलिए मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होगा। नासिर हुसैन ने कहा – दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट बाहर हैं कार्यवाहक कप्तान के रूप में उसका समर्थन करता हूं और मुझे लगता है कि वह शानदार पसंद है वह जो रूट के प्रति भी वफादर है ।
बता दें कि जो रूट की पत्नि दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इसलिए वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं । इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी के लिए बेन स्टोक्स पर भरोसा किया है । बता दें कि नासिर हुसैन के अलावा जो रूट ने खुद भी बेन स्टोक्स की कप्तानी का समर्थन किया । इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है।
0 Comments