सोनम की ग्लोइंग स्किन का राज है ''मिंट-क्‍ले'' मास्क, जानिए बनाने की तरीका



बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सिर्फ अपने फैशन ही नहीं बल्कि ग्लोइंग स्किन को लेकर भी चर्चा में रहती है। मगर, क्या आप जानते हैं उनकी खूबसूरती का राज महंगे प्रॉडक्ट्स या ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं बल्कि घरेलू नुस्खे हैं। हाल ही में उन्होंने अपना इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने फेस मास्क लगाया हुआ है। एक यूजर के पूछने पर वह लिखती हैं, 'यह मिंट और क्‍ले फेस मास्‍क है, जिससे त्वचा ग्लोइंग होती है।'



चलिए आपको बताते कि मिंट और क्‍ले फेस मास्क बनाने व लगाने का सही तरीका, जिससे आप भी उनकी तरह ग्लोइंग स्किन पा सकेंगी।


सामग्री:


बेंटोनाइट क्ले - 1 टेबलस्पून नींबू का रस - 1 टूस्पून मिंट एसेंशियल ऑयल - 4-5 ड्रॉप्‍स पानी -  जरूरतअनुसार


मास्क बनाने का तरीका


इसके लिए बेंटोनाइट क्ले, नींबू और पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल में जरूरत अनुसार पानी मिक्स करके स्मूद पेस्ट बनाएं। ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा या पतला ना हो। आप चाहें तो इसमें गुलाबजल या एलोवेरा जेल भी मिला सकती हैं।




कैसे करें इस्तेमाल?


इस मास्क को चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट लगाएं। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धोएं। हफ्ते में कम से कम 2 बार इसका यूज करें। पेपरमिंट ऑयल मार्कीट में आसानी से मिल जाता है लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकती हैं।


मिंट और क्‍ले मास्क के फायदे


. यह स्किन को ठंडा और माइश्चराइज्ड करता है, जिससे आप गर्मियों में होने वाली ड्राई स्किन, पिंपल्स, स्किन टैन की समस्या से बचे रहते हैं। . इसमें कैल्शियम, सिलिका, सोडियम, विटामिन ए, ओमेगा-3 फैटी एसिड, पोटेशियम, मैग्नीशियम और आयरन होता है, जिससे त्वचा को पोषण मिलता है। . इससे डैड स्किन और टैनिंग की समस्या भी दूर होती है। . यह त्‍वचा की डीप क्‍लीनिंग करता है, जिससे पोर्स में जमा गंदगी बाहर निकल जाती है।  . मिंट-क्ले मास्क एक्‍सट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब करता है, जिससे स्किन ऑयली नहीं होती। . इस मास्क में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट गुण त्वचा को डिटॉक्सिफाइ करते हैं।


Post a Comment

0 Comments