पुलिस ने किसान को किया थर्ड डिग्री टार्चर, योगी राज में ये क्या हो रहा है




उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला शहर के बड़ागांव का है, जहां खेत में दो पक्ष के विवाद में करोमा गांव निवासी लक्ष्मीकांत यादव को पुलिस ने घर से थाने लाकर जमकर मारा और थर्ड डिग्री टॉर्चर किया।

पीड़ित लक्ष्मीकांत यादव ने बताया कि मेरी बहन सुमन यादव जो की जैवलिन थ्रोअर (Javelin thrower) की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, और वर्तमान में लखनऊ कस्टम विभाग में डीएसपी हैं। इसके अलावा हमारा भाई फ़ौज में हैं, जो इस समय असम में चाइना बार्डर पर तैनात हैं।

गलती मनाने के बाद भी मिली थर्ड डिग्री की सजा
पीड़ित लक्ष्मीकांत यादव ने बताया कि हमने उस वक़्त भी कहां कि साहब हम इसे सही करवा देंगे, लेकिन वो लोग नहीं माने और हमें जीप में बैठालकर थाने ले आए हमने अपने भाई और बहन को फोन करना चाहा तो हमसे फोन छीन लिया गया। लक्ष्मीकांत यादव ने बताया की थाने पहुंचने पर इंस्पेक्टर ने मामला पूछा और कहां कि ले जाओ इसे क्वारंटाइन कर दो, उसके बाद एक दरोगा और दो सिपाहियों ने थाना परिसर में हमें बहुत पीटा, उसके बाद मुझे छोड़ दिया और कहा कि कहीं शिकायत मत करना वरना बंद कर देंगे।

पीड़ित ने बताया पूरा मामला
पीड़ित लक्ष्मीकांत यादव ने बताया की हम अपने खेत में ट्रैक्टर से जोताई कर रहे थे। इस दौरान पड़ोसी व्यक्ति के खेत की मेड हमसे कट गई और हमने उससे कहां कि हम इसे अभी सही करवा देंगे। लेकिन उसने तुरंत पुलिस बुला लिया और पुलिस हमे थाने ले गई और जमकर मेरी पिटाई कर दी। इसके बाद हम शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया।

पुलिस ने लिया संज्ञान
एसएसपी वाराणसी ने सीईओ बड़ागांव को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। सीईओ बड़ागांव ने जांच करके एसएसपी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले पर एसपी ग्रामीण ने बताया कि जांच में दो कर्मचारी दोषी पाएं गए जिनको तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है, और उनके खिलाफ विभागीय जांच स्थापित कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments