मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से बढ़ते मामलो को देखते हुए पूरा जोर इससे जांच व चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाने पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि 25 लाख तक की आबादी वाले जिलों में 1 हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एन्टीजन के जरिए रोज कराए जाएं। एल-3 अस्पताल के समस्त बेड्स पर आॅक्सीजन तथा वेंटीलेटर की उपलब्धता रहनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को अनलाक व्यवस्था की समीक्षा कर इस संबंध में कई निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि हर जिले के चिकित्सालय में रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था हो। ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाएं।
आईडीसी व अन्य अधिकारियों को बरेली, आगरा, अलीगढ़ व मुरादाबाद मंडल जाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को मंगलवार 28 जुलाई को बरेली और मुरादाबाद मण्डलों में जाकर मौके पर स्थिति की समीक्षा करने को कहा। इसी तरह अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज को मंगलवार को ही आगरा तथा अलीगढ़ मण्डलों जाने को कहा गया है। बैठक में मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर तथा झांसी मण्डलों की समीक्षा के अपने निष्कर्षों से अवगत कराया।
दौरे के दौरान समीक्षा में यह काम किए जाएं
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि समीक्षा के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाए गए लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट, एम्बुलंेस व्यवस्था, एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालय, होम आइसोलेशन व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की जाए।
आक्सीजन की व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-1 कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड्स पर आॅक्सीजन की व्यवस्था रहे। एल-2 कोविड चिकित्सालय के सभी बेड्स पर आॅक्सीजन उपलब्ध रहे। उ न्होंने कोविड वाॅर्ड में सी0सी0 टी0वी0 कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार बेड्स की संख्या में वृद्धि के लिए एक अधिकारी को इंचार्ज के रूप में नामित किया जाए। उन्होंने जरूरत के हिसाब से वेन्टीलेटर्स की खरीद करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों से निरन्तर संवाद रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने कन्टेनमेंट जोन मंे होमगार्ड तथा पी0आर0डी0 के जवानों एवं एन0सी0सी0 के कैडेटों की सेवाएं प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए।
0 Comments