फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम तीनों होंगे मर्ज, एक साथ कर सकेंगे चेटिंग



नई दिल्ली। दुनिया के तीन बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, WhatsApp और Instagram के मर्जर की चर्चा तेजी से चल रही है। Facebook ने पिछले साल WhatsApp और Instagram का अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद फेसबुक प्रमुख Mark Zuckerberg ने स्पष्ट किया था कि उनके पास इन तीनों प्लेटफॉर्मों को मर्ज करने का प्लान है। फेसबुक ने इस कड़ी में अब Facebook Messenger और WhatsApp को इंटिग्रेट करने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद Instagram Direct को इससे जोड़ा जाएगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, Facebook अपने दो लोकप्रिय ऑनलाइन चैटिंग ऐप्स Messenger और WhatsApp के बीच आपस में संवाद करने की दिशा में काम कर रहा है। यह फीचर रोल आउट होने के बाद फेसबुक मेसेंजर के जरिए WhatsApp पर बात की जा सकेगी। यह देखना होगा कि डेटा इनक्रिप्शन और यूजर सिक्योरिटी से समझौता किए बगैर Facebook यह मर्जर किस तरह करती है।

WABeteInfo के रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक अपने लोकल डेटाबेस में कुछ टेबल क्रिएट कर रहा है, जिससे दूसरे व्हाट्सएप यूजर्स के साथ मैसेज और सर्विसेज मैनेज हो सकें। फेसबुक यह पता लगा पाएगा कि क्या कोई व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट ब्लॉक है। इसके अलावा यह पुश नोटिफिकेशन और किसी चैट की डिटेल्स की भी पहचान कर सकेगा।

इस मर्जर से कॉन्टैक्ट के फोन नंबर, मेसेज काउंटर, आर्काइव चैट जैसी जानकारी भी मिल सकेगा। Facebook Messenger अपने चुनिंदा व्हॉट्सएप ग्रुप के मेंबर्स और कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पिक्चर्स भी देख सकेगा।

थ्री-इन वन प्लेटफॉर्म:
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के मर्ज होने पर इन प्लेटफॉर्म के यूजर्स आपस में संवाद कर सकेंगे। फेसबुक का यह थ्री इन वन प्लेटफॉर्म वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होगा।

Post a Comment

0 Comments