प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम: 21 दिन बाद आनी शुरू होगी 2000 रुपये की अगली किश्त, चेक करें स्टेटस

प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) की अगली किश्त ठीक 21 दिन दिन बाद 1 अगस्त से आनी शुरू हो जाएगी. छठीं किश्त करीब 10 करोड़ किसानों तक पहुंचेगी. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है वे आवेदन करके लाभ ले सकते हैं. जबकि जिन लोगों का डेटा अप्रूव्ड है वे अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. अब सिर्फ 4.5 करोड़ किसानों को ही इसमें आवेदन करना है. बताया जाता है कि इस स्कीम के तहत अब तक करीब 74 हजार करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं.

जिन लोगों ने हाल ही में अप्लाई किया है वे भी अपना रिकॉर्ड चेक कर लें. आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में नाम आदि चेक कर लें. ताकि पैसा मिलने में दिक्कत न हो. रिकॉर्ड में कोई भी गड़बड़ी होगी तो निश्चित तौर पर आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. पहले ही 1.3 करोड़ किसानों को आवेदन करने के बाद भी सिर्फ इसलिए पैसा नहीं मिल सका क्योंकि या तो उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है या फिर आधार कार्ड नहीं है.

कैसे चेक करें रिकॉर्ड ठीक है या नहीं

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की ऑफीशियल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) है. बेवसाइट को लॉग इन करना होगा. इसमें दिए गए ' Farmers Corner' वाले टैब में क्लिक करना होगा.

अगर आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार (Aadhaar) ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो इसकी जानकारी इसमें मिल जाएगी.

जल्द आने वाले हैं PM Kisan स्कीम के पैसे


चार स्टेप में ऐसे चेक करें स्टेटस

स्टेप 1: स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाएं. ये पोर्टल pmkisan.gov.in है.

स्टेप 2: पोर्टल पर जाने के बाद, बार में बने “Farmer’s corner” पर क्लिक करें.

स्टेप 3 :- “Farmer’s corner” पर क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे वहां पर तीन ऑप्शन हैं. उसमें से “Benificary status” पर क्लिक करें.

स्टेप 4: “Beneficiary Status” पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें नजर तीन चीजें नजर आएंगी.

-आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)

-अकाउंट नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)

फोन नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number)

तीनों में से जो भी इन्फॉर्मेशन डाली है उसके ऑप्शन पर टिक करके क्लिक कर दें आपका स्टेटस आ जाएगा.

सीधे मंत्रालय से संपर्क करने की सुविधा

यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान स्कीम है इसलिए किसानों को कई तरह की सहूलियतें भी दी गईं हैं. इसी में एक है हेल्पलाइन नंबर. जिसके जरिए देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है.

PM-KISAN की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in


एक अगस्त से आएंगे 2000 रुपये

कब-कब भेजे जाते हैं पैसे

सरकार तीन किस्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Post a Comment

0 Comments