सारा (बदला हुआ नाम) अपनी शादी की तस्वीरों में बेहद घबराई हुई लगती है। होम काउंटीज के एक टेरेस हाउस में हो रही शादी में मेहमान केक खाकर जश्न मना रहे हैं।
लेकिन सारा अपनी मर्जी से दुल्हन नहीं बनी है। इंग्लैंड के टेस्को कार पार्क से एक दोपहर उसे कि’डनैप कर लिया गया था और फिर उसकी शादी गैंग के ही एक सदस्य से कराई गई। वह 12 सालों तक कैद में रही। इस लड़की की कहानी को लोग ‘चाइल्ड ग्रूमिंग’ का सबसे ड’रावना और द’र्दनाक वाकया बता रहे हैं।
शादी की तस्वीर खिंचने के कुछ मिनट बाद ही उसे बे’डरूम में ले जाया गया और उसके पति ने उसके साथ रे’प किया। उस आदमी को लड़की ने बस आधा घंटे पहले ही पहली बार देखा था।
यह द’र्दनाक पल भी सारा की लंबे समय से चली आ रही प्र’ताड़ना का हिस्सा है। 15 वर्ष की उम्र में ही उसे कि’डनैप कर लिया था। उस समय वह कॉलेज में पढ़ रही थी।
हाउस ऑफ लॉर्ड्स क्रॉसबेंचर बैरोनेस कैरोलिन कॉक्स उसका केस लड़ रहे हैं। उन्होंने सारा की कहानी को से’क्स ग्रूमिंग का अब तक का सबसे गं’भीर मामला बताया है।
सारा का यौ’न उत्पी’ड़न लंबे समय तक जारी रहा लेकिन उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली। परिवार वाले जब अपनी बच्ची की गुम’शुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया।
लड़की की मां ने बताया, पुलिस ने हमसे कहा कि कुछ दिन छोड़ दीजिए, वह खुद वापस आ जाएगी लेकिन वह कभी आई नहीं।
2010 में पहली बार स्ट्रीट ग्रूमिंग गैंग का पर्दाफाश हुआ था। सारा का अप’हरण स्कैं’डल के खुलासे से 5 वर्ष पहले हुआ था। इस दौरान सारा को बहुत या’तनाएं झेलनी पड़ी।
गैंग ने उसे पूरी तरह खुद पर निर्भर होने पर मजबूर कर दिया। वे उसे अलग-अलग घरों में छिपाते रहे और उसे मोबाइल या कंप्यूटर से हमेशा दूर रखा। उसके साथ कई बार रे’प किया गया, मा’रपीट हुई और उसे काबू में करने के लिए कई हाई डोज की दवाइयां खिलाते रहे।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उसका 8 बार अ’बॉर्शन हुआ जिनमें से 5 NHS के ही एक डॉक्टर ने किए। जबकि 5 अ’बॉर्शन सड़कों के पीछे चल रहे क्लीनिकों में कराए गए।
इस ब्रिटिश लड़की को अरबी में कुरान पढ़ना सिखाया गया। उसे सिर्फ उर्दू और पंजाबी में बोलने की इजाजत दी जाती थी। उसे हर दिन हिजाब पहनने, खाना बनाने, सफाई करने और कपड़े प्रेस करने जैसे काम करने के लिए भी मजबूर किया गया।
सारा पिछले साल किसी तरह गैंग के चं’गुल से बचकर भागने में कामयाब हो पाई। वह कहती है, जब मैं टीनेजर थी तो मेरी जिंदगी पूरी तरह से गैं’गस्टर के कंट्रोल में थी। सारा को पुलिस और सोशल सर्विस ने एक सीक्रेट जगह पर छुपाकर रखा है जहां से उसने पहली बार डेली मेल को इंटरव्यू दिया है।
वह बताती है, ‘मैं स्टॉकहोम सिंड्रोम का शि’कार हो गई थी जिसमें कैदी अपने बं’धक के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव कायम कर लेता है, उसे यह यकीन हो जाता है कि सर्वाइवल के लिए उसे उनकी मदद करनी होगी।
मुझे लगा कि वह मुझसे प्यार करता है क्योंकि वह मुझे लगातार यही कहता रहा। उसने मुझसे कहा कि मेरे पैरेंट्स मेरी परवाह नहीं करते हैं। उसने कहा कि इंग्लिश लोग अपनी बेटियों का वैसा ध्यान नहीं रखते हैं जैसा पाकिस्तानी मुस्लिम रखते हैं।
मुझे जल्द ही यह लगने लगा कि मैं उसके बिना सांस भी नहीं ले सकती हूं। मेरे दिमाग को मोड़ा जा रहा था। मैं खाने से लेकर कपड़े तक सब कुछ के लिए उस पर निर्भर हो गई थी।
उसने मुझे यह भी धमकी दी कि अगर मैंने अपने घर वालों को यह बताने की कोशिश की कि मैं कहां हूं या मेरे साथ क्या हो रहा है तो मेरे परिवार वालों को जा’न में मा’र दिया जाएगा।
0 Comments